WWE ने ऐतिहासिक इवेंट का किया ऐलान, 16 साल बाद John Cena की होगी वापसी, WrestleMania के बाद मचेगा बवाल
WWE ने इस साल मई में होने वाले बड़े इवेंट को लेकर जानकारी प्रदान कर दी है. जॉन सीना भी इसका हिस्सा बहुत लंबे समय बाद बनने वाले हैं.
Backlash 2025 : WWE का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania 41 बहुत जल्द होने वाला है. अगले महीने 19-20 अप्रैल को दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलेगा. जॉन सीना, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, सीएम पंक और कोडी रोड्स जैसे बड़े स्टार जलवे में दिखेंगे. खैर इस शो के बाद भी कंपनी में ताबड़तोड़ एक्शन जारी रहने वाला है.
WWE ने अब Backlash 2025 को लेकर भी जानकारी दे दी है. पिछले साल यह इवेंट फ्रांस में हुआ था, जहां पर कई रिकॉर्ड टूटे. WWE के ऊपर खूब पैसों की बारिश हुई थी. साथ ही साथ स्टार्स को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए तारीफ मिली थी.
WWE Backlash 2025 कब और कहां होगा?
Backlash संस्करण आने वाले मई में अमेरिका में वापस आएगा। WWE ने ऐलान किया है कि शनिवार, 10 मई को मिसौरी के सेंट लुईस स्थित एंटरप्राइज सेंटर में इस शो का आयोजन किया जाएगा. वहां पर सेंट लुईस के मूल निवासी रैंडी ऑर्टन के अलावा दिग्गज जॉन सीना भी शामिल होंगे. सीना ने अंतिम बार 2009 में इस प्रीमियम लाइव इवेंट में हिस्सा लिया था। तब से पहली बार वह एक्शन में दिखेंगे. सीना का WWE में इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है. Backlash के जरिए इसे जारी रखा जाएगा. इवेंट के लिए टिकटों की बिक्री 21 मार्च से शुरू होगी.
WWE ‘BACKLASH’ 2025 will officially be held on Saturday May 10th in St. Louis, MO. pic.twitter.com/wIREMGua0Q
---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 14, 2025
WWE Backlash 2024 में क्या-क्या हुआ था?
WWE Backlash 2024 को बहुत सफलता मिली थी. वहां पर कुल पांच मुकाबले हुए थे. द ब्लडलाइन ने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को हराया था. बेली ने भी अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की थी. डेमियन प्रीस्ट ने जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सफलतापूर्वक अपने पास रखी. बियांका ब्लेयर और जैड कार्गिल ने विमेंस टैग टीम टाइटल रिटेन किया था. कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए टक्कर हुई थी. कोडी ने स्टाइल्स को आसानी से हराकर टाइटल रिटेन किया था. उन्होंने WrestleMania 40 में रोमन रेंस के खिलाफ जीत दर्ज कर टाइटल हासिल किया था. कोडी ने रेंस की 1316 दिनों की बादशाहत खत्म की थी.
ये भी पढ़ें- WWE में Roman Reigns के दुश्मन ने बदल डाला अपना लुक, क्लीन शेव में देख नहीं पहचान पाएंगे आप