WWE में जल्द आएगा Brock Lesnar का तूफान, सुपलेक्स और F-5 से विरोधियों का करेंगे काम तमाम!
WWE टीवी पर ना आए ब्रॉक लैसनर को दो साल पूरे होने वाला है. अब उन्हें सभी दर्शक टीवी पर देखना चाहते हैं. उनकी वापसी पर अच्छी खबर फैंस के लिए सामने आ रही है.
WWE: WWE रिंग में ब्रॉक लैसनर की वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ उन्होंने मैच लड़ा था. वहां पर उन्हें हार का सामना करन पड़ा था. इसके बाद से वह अभी तक टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. उनके वापस आने को लेकर आए दिन अफवाहें और अटकलें सामने आती रहती हैं. अब ऐसा लगता है कि रिंग में उनकी एंट्री काफी नजदीक है. WWE ने इस बार बड़े संकेत उन्हें लेकर दिए हैं.
WWE में जल्द हो सकती है द बीस्ट की वापसी
WWE ने हाल ही में अपने वेबसाइट पर ब्रॉक लैसनर की फलालैन शर्ट को फिर से लॉन्च किया है. कंपनी के इस कदम से फैंस चौंक गए हैं. WWE शॉप पर बीस्ट फलालैन शर्ट एक बार फिर वापस आ गई है. पिछले साल जेनेल ग्रांट मुकदमे में आने के बाद कंपनी ने उनसे थोड़ा दूरी बना ली थी. लैसनर को WWE ने पूरी तरह से हटा दिया था. अब ऐसा लग रहा है कि मामला ठीक हो रहा है. द बीस्ट का वापस आना बनता भी हैं क्योंकि लंबे समय से वह बाहर चल रहे हैं. ट्रिपल एच को इस बारे में जरूर विचार करना चाहिए.
🚨| WWE has officially brought back Brock Lesnar's "Beast Flannel Shirt," and is selling it on the WWE Shop website for the first time in nearly 15 months.
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) July 12, 2025
Quite Interesting 👀 pic.twitter.com/7jCax5BXYs
क्या WWE SummerSlam 2025 में होगी वापसी?
WWE SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. कंपनी ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. जॉन सीना भी वहां पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे. WWE SummerSlam से ब्रॉक लैसनर का पुराना नाता रहा है. इस प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. आपको याद होगा साल SummerSlam 2021 में द बीस्ट ने जबरदस्त वापसी कर रोमन रेंस को कंफ्रंट किया था. लैसनर को फैंस का जबरदस्त पॉप मिला था. SummerSlam 2025 में यह कारनामा लैसनर दोहरा सकते हैं. अगर वह आएंगे तो फिर मजा आ जाएगा. WWE द्वारा यह दर्शकों के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज हो सकता है. सबसे बड़ी बात है कि उनके आने से WWE को बिजनेस में काफी फायदा पहुंचेगा.
ये भी पढ़िए-WWE Saturday Night’s Main Event में Triple H द्वारा की गई 3 गलतियां जो भारी पड़ सकती हैं