---Advertisement---

WWE

John Cena ने तोड़ा CM Punk का सपना, दो पूर्व WWE चैंपियन की हुई वापसी, जानें WWE Elimination Chamber के रिजल्ट

WWE Elimination Chamber 2025 का सबसे बड़ा सरप्राइज था जॉन सीना की जीत, जिन्होंने सीएम पंक का हराकर WrestleMania 41 के लिए टिकट पक्का किया. लेकिन इस शो का सबसे बड़ा मोमेंट तब आया जब जॉन सीना ने 20 साल बाद हील टर्न लिया.

WWE Elimination Chamber 2025
WWE Elimination Chamber 2025

WWE Elimination Chamber 2025 का समापन शनिवार 1 मार्च को टोरंटो, कनाडा में एक एक्शन से भरपूर रात से हुआ, जहां WWE सुपरस्टार्स ने स्टील के पिंजरे के अंदर जबरदस्त एक्शन दिखाया. यह WrestleMania 41 से पहले आखिरी बड़ा इवेंट था और इसमें कुछ ऐसा हुआ, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट अगले लेवल पर पहुंचा दिया.

विमेंस चैंबर मैच से शो की शुरुआत हुई और मेन इवेंट में कोडी रोड्स-द रॉक के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिला. इस दौरान दो पूर्व चैंपियंस की धमाकेदार वापसी भी हुई और बहुत ही चौंकाने वाला हिल टर्न देखने को मिला. इस इवेंट ने WrestleMania 41 के लिए बड़े मुकाबलों की तस्वीर साफ कर दी. आइए जानते हैं WWE Elimination Chamber 2025 के सभी मैच के रिजल्ट्स के बारे में.

---Advertisement---

बियांका ब्लेयर ने जीता महिला Elimination Chamber मैच

महिला Elimination Chamber मैच की शुरुआत लिव मॉर्गन और नेओमी को करनी थी, लेकिन जेड कार्गिल ने आकर नेओमी के ऊपर बुरी तरह अटैक कर दिया और वो बिना लड़े ही एलिमिनेट हो गईं. इसके बाद, बियांका ब्लेयर, रॉक्सेन परेज, बेली और एलेक्सा ब्लिस ने मैच में एंट्री की. मॉर्गन ने बेली, ब्लिस ने परेज और फिर मॉर्गन ने ब्लिस को रिंग से बाहर किया.

इस मैच में बियांका ब्लेयर ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला जीतकर WrestleMania 41 के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया. उन्होंने लिव मॉर्गन को हराकर मुकाबला अपने नाम किया. अब WrestleMania 41 में वह रिया रिप्ले या इयो स्काई में से किसी एक को टाइटल के लिए चुनौती देंगी.

---Advertisement---

ट्रिश स्ट्रेटस और टिफनी स्ट्रैटन की बड़ी जीत

Elimination Chamber महिला टैग टीम मैच में ट्रिश स्ट्रेटस और टिफनी स्ट्रैटन ने एलिमिनेशन चैंबर में 25वीं सालगिरह के मौके पर धमाकेदार जीत दर्ज की. उन्होंने कैंडिस लेरे और निया जैक्स को हराकर टैग टीम मुकाबला अपने नाम किया.

केविन ओवेंस vs सैमी जेन – सबसे खतरनाक मैच

Elimination Chamber के तीसरे मैच में केविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच एक अनसैंक्शन्ड मुकाबला भी देखने को मिला, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को बुरी तरह पीटा. इस मैच में हॉकी स्टिक, स्टील चेयर और टेबल्स का जबरदस्त इस्तेमाल देखने को मिला. केविन ओवेंस ने सैमी की गर्दन पर अटैक किया और उन्हें एप्रन पर पॉपअप पावरबॉम्ब लगाया.

मैच के आखिरी पलों में ओवेंस ने लगातार पावरबॉम्ब मारकर सैमी जेन को पिन किया और मैच जीत लिया. लेकिन मुकाबले के बाद WWE में रैंडी ऑर्टन ने चौंकाने वाली एंट्री की, जिससे फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. रैंडी-ओवेंस के बीच ब्रॉल हुआ और इस बीच ऑर्टन ने उनके ऊपर RKO लगाया. फिर गार्ड्स ने आकर उन्हें अलग किया और रैंडी ने गुस्से में 3-4 गार्ड्स पर RKO लगा दिए.

जॉन सीना ने किया WrestleMania 41 के लिए टिकट पक्का

मेंस Elimination Chamber मैच में टॉप सुपरस्टार्स की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. मुकाबले में जॉन सीना, सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल शामिल थे. मैच में एक बड़ा ट्विस्ट तब आया जब सीना और पंक ने रॉलिंस के खिलाफ टीम बना ली और उन्हें बाहर कर दिया.

लेकिन इसके बाद अचानक रॉलिंस ने पंक पर कर्ब स्टॉम्प मार दिया, जिससे वह कमजोर हो गए. सीना ने इसका फायदा उठाया और STF लगाकर पंक को सबमिशन के लिए मजबूर कर दिया. इसके साथ ही जॉन सीना Elimination Chamber मैच के विजेता बन गए और WrestleMania 41 के मेन इवेंट में अपनी जगह पक्की कर ली.

John Cena का चौंकाने वाला हील टर्न

Elimination Chamber 2025 का सबसे बड़ा मोमेंट तब आया जब जॉन सीना ने 20 साल बाद हील टर्न लिया. मैच के बाद द रॉक रिंग में आए और कोडी रोड्स को अपने ग्रुप में शामिल होने का ऑफर दिया. लेकिन रोड्स ने इसे ठुकरा दिया और द रॉक का मजाक उड़ाया. तभी जॉन सीना ने अचानक कोडी रोड्स को लो-ब्लो मार दिया और उन पर जबरदस्त हमला कर दिया.

इसके बाद द रॉक और सीना ने मिलकर रोड्स को लहूलुहान कर दिया. इस सीन ने पूरे WWE यूनिवर्स को शॉक कर दिया. लेकिन ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ. ट्रैविस स्कॉट भी Elimination Chamber में नजर आए और द रॉक और सीना को कोडी रोड्स पर हमला करने में मदद की.

WrestleMania 41 में भिड़ेंगे जॉन सीना और कोडी रोड्स

WWE फैंस अब 6 अप्रैल, 2025 को होने वाले WrestleMania 41 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब सवाल यह है क्या जॉन सीना WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को हराकर WWE चैंपियन बनेंगे? या फिर रोड्स इस बड़े धोखे का बदला लेंगे.

ये भी पढ़ें- PCB ने छीनी रिज़वान की कप्तानी, बाबर भी हुए टीम से ड्रॉप! एक्शन मोड में सर्जरी शुरू?

 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Washington Sundar
क्रिकेट

IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी के लिए खुशखबरी, नए घर में शिफ्ट हुआ स्टार ऑलराउंडर

IPL 2025 से पहले भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ग्रह प्रवेश पूजा की कुछ खूबसूरत तस्वीरेंशेयर की हैं.

View All Shorts