टीवी पर 1993 से WWE का प्रसारण हो रहा था, जिसमें अब सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है. डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैंस को टीवी पर उनका फेवरेट स्पोर्ट्स नहीं देखने को मिलेगा. फैंस को अब उनका फेवरेट स्पोर्ट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलने वाला है. अब तक इसका प्रसारण अमेरिका, कनाडा, लैटिन और इंग्लैंड में ही देखने को मिल रहा था.
भारतीय फैंस डब्ल्यूडब्ल्यूई को अब तक नेटफ्लिक्स पर नहीं देख पा रहे थे, जिसको ध्यान में रखकर ही अब एक नई घोषणा की गई है. जल्द ही हिंदी में भी फैंस इस खेल को देख सकेंगे. जहां पर हफ्ते के इस दिन नेटफ्लिक्स पर नया एपिसोड देखने को मिलेगा.
Is this the smelllllll of all the drama that's cooking 🥊❤️
— Netflix India (@NetflixIndia) February 3, 2025
WWE is coming soon, live on Netflix.#WWE#WWEOnNetflix#NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/sdgTOUha0h
हफ्ते के इस दिन आएगा नया एपिसोड
नई डील के अनुसार नया एपिसोड हर हफ्ते सोमवार को 8 बजे EST को जारी होगा. जोकि भारतीय समयानुसार सुबह के 6:30 बजे ऑन एयर होगा, हालांकि इसके बाद फैंस जब चाहे इस एपिसोड को देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और WWE के बीच डील 10 सालों के लिए 5 बिलियन अमेरिकन डॉलर की डील हुई है. हर सोमवार को RAW के मुकाबलों का नया एपिसोड जारी किया जाएगा. इसके अलावा इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सभी फैंस को रेसलमेनियास, समरस्लैम और रॉयल रंबल जैसे बड़े-बड़े इवेंट्स देखने को मिलने वाले हैं.
Relive the #WWETop10 #RoyalRumble moments!
— WWE (@WWE) February 2, 2025
▶️ https://t.co/3UzuqilbV2 pic.twitter.com/VuYCkPnial
ये भी पढ़ें:
WWE Royal Rumble 2025 के मैच में हुई यूट्यूबर “स्पीड” की एंट्री, भारी पड़ गई ये हरकत, हालत हुई खराब
सभी दिग्गजों का दिखेगा जमावड़ा
अमेरिकन फैंस को कई एपिसोड देखने को मिल चुके हैं. जिसमें WWE के कई दिग्गज खेलते हुए नजर आए हैं. जिसमें जॉन सीना, रोमन रैंस, बियांसा ब्लेयर, सीएम पंक और सेथ रॉलिन्स जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं. नेटफ्लिक्स पर ऑन एयर हुए पहले एपिसोड में दिग्गज जॉन सीना भी नजर आए थे. इसी शो से उन्होंने अपने फेयरवेल टूर की भी शुरूआत कर दी है.
सीना इस साल खेलेंगे और अंत में जाकर WWE को अलविदा कह देंगे. हाल में ही पुरुषों का रॉयल रंबल हुआ था, जिसमें जे ऊसो विनर बने थे. 29 बड़े-बड़े दिग्गजों को हराकर उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया था. WWE RAW Netflix का आयोजन कैलिफॉर्निया के इन्ट्यूट डोम में होगा. अब डब्ल्यूडब्ल्यूई का प्रसारण देखने के लिए फैंस को ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप लेनी होगी.
What a moment for Jey Uso and his son! 🙌 pic.twitter.com/bIPgkGebVq
— WWE (@WWE) February 2, 2025
ये भी पढ़ें:
WWE Royal Rumble 2025: टूटा जॉन सीना का सपना, कोडी ने डिफेंड किया टाइटल, एक क्लिक से जानें शो के सभी नतीजे