---Advertisement---

 
WWE

WWE Hall Of Fame 2025 में शामिल होने वाले दिग्गजों की लिस्ट, Triple H और The Undertaker का दिखेगा जलवा

WWE द्वारा इस साल हॉल ऑफ फेम में कुछ दिग्गजों को शामिल किया जाएगा, जिसमें एक पूर्व विमेंस चैंपियन भी हैं.

WWE
WWE

WWE: WWE द्वारा हर साल हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. इसके जरिए प्रोफेशनल रेसलर्स को खास सम्मान दिया जाता है. इसकी शुरुआत 1993 में हुई थी. सबसे पहले आंद्रे द जाइंट को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. 2004 से पहले इवेंट को किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान रखा जाता था लेकिन बाद में WWE ने रेसलमेनिया के साथ लगातार समारोह को आयोजित किया है. 2014 तक इसे टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता था लेकिन इसके बाद से लगातार WWE के लाइवस्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाता है. इस साल 18 अप्रैल को हॉल ऑफ फेम सेरेमनी रखी गई है. दिग्गजों का वहां पर जमावड़ा देखने को मिलेगा. ट्रिपल एच के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी.

2025 में किन दिग्गजों को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा?

हॉल ऑफ फेम में इस साल के लिए छह दिग्गजों को शामिल किए जाने की घोषणा की गई है. ट्रिपल एच, पूर्व विमेंस चैंपियन मिशेल मैककूल (द अंडरटेकर की पत्नी), WCW दिग्गज लेक्स लुगर, द नेचुरल डिजास्टार्स शामिल हैं. इसके अलावा रेसलमेनिया 13 में ब्रेट हार्ट और स्टीव ऑस्टिन के बीच हुए मैच को इम्मोर्टल मोमेंट के रूप में पहली बार शामिल किया जाएगा. ट्रिपल एच इस समय हेड ऑफ क्रिएटिव के रूप में काम कर रहे हैं. 2022 में उन्होंने यह पद हासिल किया था. तब से कंपनी में बढ़िया काम हो रहा है. अब यूएस के बाहर भी बिजनेस पर द गेम द्वारा ध्यान दिया जा रहा है. मिशेल मैककूल ने भी विमेंस डिवीजन में बहुत जबदस्त काम किया था. इस कारण से ही उन्हें इतना बड़ा सम्मान दिया जा रहा है.

---Advertisement---

किसे मिलेगा WWE दिग्गजों को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का सौभाग्य?

हाल ही में SmackDown के एपिसोड में WWE द्वारा यह भी बताया गया कि दिग्गजों को हॉल ऑफ फेम में किनके द्वारा इंडक्ट किया जाएगा. ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की जोड़ी के बारे में आप सभी जानते हैं. माइकल्स अपने डीएक्स पार्टनर को हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगे. शॉन मौजूदा वक्त में NXT की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. द अंडरटेकर की एंट्री भी शो में होगी. वह अपनी पत्नी मिशेल मैककूल को इंडक्ट करेंगे. यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होने वाली है. लेक्स लुगर को WCW दिग्गज डायमंड डैलेस पेज द्वारा शामिल किया जाएगा. इन दोनों का इतिहास भी काफी तगड़ा है. इसके अलावा स्टीव ऑस्टिन और ब्रेट हार्ट का स्वागत करने के लिए सीएम पंक को चुना गया है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- WWE के 3 दिग्गज जो WrestleMania 41 में वापसी कर अफरातफरी मचा सकते हैं

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.