---Advertisement---

WWE

WWE में John Cena की एक्स-गर्लफ्रेंड की वापसी का ऐलान, 2024 में पति को जेल भेजकर लिया था तलाक

WWE Money in the Bank 2025 के दौरान फैंस को एक अच्छी खबर दी गई. हॉल ऑफ फेमर जल्द रिंग में वापस आकर बवाल मचाने के लिए तैयार है.

Nikki Bella
Nikki Bella

WWE: WWE Money in the Bank 2025 खत्म हो गया है. शो में कुल पांच मुकाबले देखने को मिले. मेंस और विमेंस लैडर मैच में खूब मजा आया और कुछ चौंकाने वाले पल भी हुए. मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जे उसो ने जॉन सीना और लोगन पॉल को हराया. आर-ट्रुथ ने अचानक वापसी कर सीना के ऊपर हमला कर दिया था. खैर शो के बीच में ही WWE ने फैंस को एक दिल खुश कर देने वाली खबर दी.

आपको बता दें जॉन सीना की एक्स-गर्लफ्रेंड निकी बैला की वापसी का ऐलान कर दिया गया है. अब उनका जलवा WWE यूनिवर्स को देखने को मिलेगा. अंतिम बार वह इस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच में नजर आई थीं. उन्होंने 30वें नंबर पर एंट्री की थी. वह करीब 3 मिनट तक रिंग में रहीं और उन्होंने एक स्टार को बाहर का रास्ता दिखाया. निकी को नाया जैक्स ने एलिमिनेट किया था.

---Advertisement---

कहां होगी WWE हॉल ऑफ फेमर निकी बैला की एंट्री?

आप सभी जानते हैं कि WWE द्वारा अब विमेंस डिवीजन को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. 2018 में विमेंस के लिए Evolution प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया गया था. अब इसकी वापसी हो गई है. हाल ही में WWE ने बताया कि Evolution 2025 का आयोजन 13 जुलाई को होगा. कंपनी ने अभी से इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी है.

बड़े शो की वापसी के लिए एक बड़े नाम की जरूरत होती है. इस कारण से ही WWE ने निकी बैला की वापसी की घोषणा की है. WWE Raw के आगामी एपिसोड में वह एंट्री करेंगी. देखना होगा कि उनका अगला कदम क्या होगा. बैला ने 2018 में पहले Evolution में काफी अहम भूमिका निभाई थी. रोंडा राउजी के खिलाफ उन्होंने Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ा था. हालांकि, वह चैंपियन बनने में नाकाम रही थीं.

---Advertisement---

निकी बैला के लिए 2024 अच्छा नहीं रहा

निकी बैला ने 2022 में आर्टेम चिगविंटसेव से शादी की थी. दोनों का रिलेशन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. पिछले साल निकी ने आर्टेम के ऊपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने चिगविंटसेव को गिरफ्तार भी किया था. बैला ने बाद में तलाक की अर्जी भी दाखिल की थी. उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया कि उनक तलाक हो गया है. निकी ने यह भी बताया कि उन्हें आर्टेम को 200,000 डॉलर (करीब 2 करोड़) देने पड़े थे. खैर निकी अब रेसलिंग की तरफ ध्यान देना चाहती हैं. इस कारण से ही उन्होंने रिंग में आने का फैसला लिया है. देखना होगा कि उनका आगे का करियर कैसा रहता है.

ये भी पढ़िए- WWE में Bloodline का दुखद अंत, Jacob Fatu की ‘गंदी हरकत’, पूर्व ट्राइबल चीफ का टूटा सपना

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Suryansh Shedge and Musheer Khan
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर अय्यर का ‘चेला’ बना कप्तान, सरफराज के भाई मुशीर भी दिखाएंगे जलवा, टीम का हुआ ऐलान

मुंबई की इमर्जिंग टीम भी इसी महीने इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगी. युवा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का खास मौका होगा. इस टीम की कमान मुंबई के सूर्यांश शेडगे को सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर

View All Shorts