‘चेहरे पर लात मारना चाहता हूं’- WWE के मौजूदा चैंपियन ने CM Punk के खिलाफ उगला जहर, बेइज्जती करते हुए उड़ाई धज्जियां
WWE में सीएम पंक का बहुत बड़ा नाम है. हालांकि, एक मौजूदा चैंपियन ने इस बार उन्हें लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने पंक का जमकर मजाक उड़ाया.
WWE: 2023 के अंत में सीएम पंक ने WWE में धमाकेदार वापसी की थी. इसके बाद से उन्होंने लगातार जबरदस्त काम किया है. पिछले साल ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी राइवलरी ने सभी का दिल जीत लिया था. हालांकि, पंक अभी तक कोई टाइटल नहीं जीत पाए हैं. उनका रेसलमेनिया का मेन इवेंट करने का सपना जरूर इस साल पूरा हो गया है.
पंक को कई रेसलर्स बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम सैथ रॉलिंस का है. द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने अपने कई दुश्मन बना लिए हैं. मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो भी उनसे नफरत करते हैं. मिस्टीरियो ने इस बार पंक के खिलाफ खूब जहर उगला है. उनका बयान सुनकर आप भी हैरानी में पड़ सकते हैं.
WWE स्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने क्या कहा?
The Wrestling Classic को हाल ही में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर मिस्टीरियो से सीएम पंक को लेकर सवाल पूछा था. उन्होंने दिग्गज का मजाक उड़ाते हुए कहा, “मैं सीएम पंक से नफरत करता हूं. मुझे नहीं पता कि उस आदमी में ऐसा क्या है. वह एडी मुंस्टर जैसे दिखते हैं. मैं उनके फेस पर लात मारना चाहता हूं.
उन्हें अपना WrestleMania मेन इवेंट मिल गया. आप 60 साल के हो गए हैं और आपको एक गोल हासिल करने के लिए 45 साल लग गए. यह वैसा ही है जैसा कि बच्चों के बारे में कहते हैं, जब वह नखरे करते हैं तो आप उन्हें चुप रहने के लिए कुछ दे देते हैं. उन्हें पॉल हेमन के अहसान की जरूरत थी”.
Dominik Mysterio reiterates that he fucking hates CM Punk:
— Wrestle Ops (@WrestleOps) May 13, 2025
“I fucking hate CM Punk. I don’t know what it is about that guy, I don’t know if it’s because he looks like Eddie Munster and I just want to kick him in the fucking face, or the fact that everyone’s like ‘oh he finally… pic.twitter.com/EZWDW65LID
आपको बता दें रेसलमेनिया 41 के नाइट-1 में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. इनका मुकाबला मेन इवेंट में हुआ. मैच में पॉल हेमन ने पंक और रेंस को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिला लिया था. पंक की वजह से ही रॉलिंस को जीत मिली. हेमन अब रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर के साथ काम कर रहे हैं.
WrestleMania 41 में डॉमिनिक मिस्टीरियो बने थे चैंपियन
WrestleMania 41 में डॉमिनिक मिस्टीरियो को बड़ी सफलता मिली थी. उन्होंने पेंटा, ब्रॉन ब्रेकर और फिन बैलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. मेन रोस्टर में उन्होंने पहली बार सिंगल्स टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया था. पिछले कुछ सालों से डॉमिनिक लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. इस बार कंपनी ने उन्हें उनकी मेहनत का फल दिया है.
डॉमिनिक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अभी तक दो बार पेंटा के खिलाफ डिफेंड कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने बैकलैश में पेंटा का हराकर टाइटल रिटेन किया था. खैर अब देखना होगा कि उन्हें आगे जाकर टाइटल के लिए कौन चुनौती देगा. लिस्ट में सबसे ऊपर एजे स्टाइल्स का नाम अभी तक सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वापस लौट रहा है ये धाकड़ गेंदबाज