सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने एक बार पॉल हेमन (Paul Heyman) से कहा था कि हारने के परिणाम भुगतने पड़ते हैं. मजेदार बात यह है कि अब खुद सिकोआ को इस कड़वे सच का सामना करना पड़ेगा. RAW के नेटफ्लिक्स डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस ने सिकोआ को हराकर उला फाला अपने नाम कर लिया. उला फाला के बिना सोलो अब ट्राइबल चीफ नहीं रहे और शायद अब वे अपने ग्रुप को “द ब्लडलाइन” भी नहीं कह सकते.
WrestleVotes की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE सोलो सिकोआ के फेक्शन को रीब्रांड करने की योजना बना रही है. जल्द ही, एक बड़े स्टोरीलाइन अपडेट के तहत, उनके ग्रुप का नाम “द ब्लडलाइन” से हटा दिया जाएगा. यह बदलाव इसलिए जरूरी है क्योंकि सिकोआ अब उला फाला के मालिक नहीं हैं और ट्राइबल चीफ कहलाने का अधिकार केवल रोमन रेंस के पास है.
Solo Sikoa’s group will no longer be referred to as ‘THE BLOODLINE’
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) January 23, 2025
(via WrestleVotes Radio / Backstage Pass) pic.twitter.com/wa1DfUKcV0
शो के दौरान नहीं बोला एक भी शब्द
पिछले फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन एपिसोड में सोलो सिकोआ नजर आए, लेकिन उन्होंने पूरे शो के दौरान एक शब्द भी नहीं बोला. इसके बजाय, ग्रुप के सबसे शांत सदस्य जैकब फातू ने सिकोआ और उनके साथियों की ओर से बात की. फातू के इस नए अंदाज ने अटकलों को जन्म दिया है कि शायद सिकोआ की हार के बाद फातू के किरदार में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
क्या सिकोआ और फातू के रिश्ते बदलेंगे?
ओजी ब्लडलाइन के कई सदस्यों ने सिकोआ को चेतावनी दी थी कि फातू को टीम में शामिल करना गलत फैसला हो सकता है. अब, जब सिकोआ के पास उला फाला नहीं है, तो क्या फातू उन्हें पहले की तरह सम्मान देंगे? यह वक्त सिकोआ और उनके ग्रुप के लिए मुश्किलों से भरा हुआ है, लेकिन सवाल यह है कि वे इन चुनौतियों का सामना कैसे करेंगे.
क्या बदलेगा ग्रुप का नाम?
सोलो सिकोआ और उनके फेक्शन के नाम में बदलाव की खबरें फैंस को उत्साहित कर रही हैं. क्या यह बदलाव सिकोआ के लिए नई शुरुआत साबित होगा या फिर उनके लिए और मुश्किलें खड़ी करेगा?
ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियन क्यों बने ‘ब्यूटी क्वीन’? किसने किया The Rock का ये हाल, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:- टीवी पर नहीं अब यहां पर देखें WWE का लाइव एक्शन, इस दिन देखने को मिलेगा नया एपिसोड