---Advertisement---

 
WWE

Hulk Hogan: WWE के दिग्गज हल्क होगन के घर आई दोहरी खुशी, 2 नन्हें मेहमानो की हुई इंट्री

Hulk Hogan: WWE की दुनिया के सुपरस्टार रेसलर हल्क होगन फिलहाल रिंग के किंग नहीं हैं, लेकिन खबरों में वो अक्सर छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस 70 वर्षीय रेसलर का नाम चल रहा है. हल्क होगन के घर दोगुनी खुशी आई है. दरअसल उनकी बेटी और अमेरिकन सिंगर और टेलीविजन […]

Hulk Hogan: WWE की दुनिया के सुपरस्टार रेसलर हल्क होगन फिलहाल रिंग के किंग नहीं हैं, लेकिन खबरों में वो अक्सर छाए रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस 70 वर्षीय रेसलर का नाम चल रहा है. हल्क होगन के घर दोगुनी खुशी आई है. दरअसल उनकी बेटी और अमेरिकन सिंगर और टेलीविजन स्टार ब्रुक ओलेक्सी 2 जुड़वा बच्चों की मां बनी है. जिसके बारें में उन्होंने जैसे ही सोशल मीडिया पर बताया तो सभी रेसलर उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

अमेरिकन सिंगर ब्रुक ओलेक्सी ने एनएचएल हॉकी खिलाड़ी केविन ओलेक्सी के साथ जून 2022 में शादी की थी. ब्रूक अक्टूबर 29, 2024 से ही सोशल मीडिया पर नजर नहीं आ रही थी, जिसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने फैंस को ये जानकारी दी है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

---Advertisement---

हल्क होगन की बेटी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

लंबे समय से ब्रुक ओलेक्सी सोशल मीडिया से दूर थी, जिसके कारण फैंस लगातार उनके बारें में पूछ रहे थे. अक्टूबर 2024 के बाद उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम पर अपने जुड़वा बच्चों के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि- 

“ तो… बस इन दो प्यारी चीज़ों को दुनिया में लाने के लिए सोशल मीडिया से दूर रही हूँ. 💙ओलिवर एंड्रयू ओलेक्सी + मौली जीन ओलेक्सी 🩷जन्म 15 जनवरी, 2025. इन दो प्यारी आत्माओं के आने से हमारा दिल पूरा हो गया है, जिन्हें हम प्यार करते हैं. भगवान अच्छे हैं.” 

---Advertisement---

WWE के दिग्गज भी उन्हें दे रहे हैं बधाई 

नाना बनने के बाद WWE के सुपरस्टार रह चुके 70 साल के हल्क होगन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की तो अन्य दिग्गज रेसलरों ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देना शुरू कर दिया. हल्क होगन ने हाल में ही रिंग में दोबारा लौटने के संकेत दिए थे. होगन आखिरी बार रिंग में 23 जनवरी 2023 को RAW 30 के एपिसोड में नजर आए थे. जिसके बाद अब Fightful Select ने बताया है कि हल्क कुछ मौकों पर दोबारा रिंग में नजर आ सकते हैं, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि वो किस डेट को दोबारा रिंग में नजर आयेंगे. 

ये भी पढ़ें: WWE की दुनिया में इन 5 रेसलर का सालो-साल रहेगा जलवा, लिस्ट में एक भारतीय नाम भी शामिल

ये भी पढ़ें: कई बार WWE महिला चैंपियन रह चुकी रिया रिप्ली की मां कौन हैं?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.