---Advertisement---

WWE

‘किसी बेवकूफ और मूर्ख ने फोन चुरा लिया’- WWE दिग्गज हुआ साइबर क्राइम का शिकार, फैंस की आलोचनाओं के बीच दी सफाई

WWE के फेमस स्टार के साथ इस बार एक आश्चर्यजनक घटना घटित हुई है. हालांकि, उन्होंने मामले को संभालते हुए वीडियो के जरिए अपनी बात रखी है.

WWE
WWE

WWE: WWE स्टार्स की लाइफ बहुत व्यस्त रहती है. लगातार ट्रेवल करना पड़ता है जिस कारण से फैमिली के साथ समय गुजारने का वक्त नहीं मिलता है. साथ ही साथ उन्हें अपनी पर्सनल चीजों की देखभाल भी अच्छे से करनी होती है. हाल ही में WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स के साथ एक ऐसी घटना घटी है जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा.

एजे स्टाइल्स के एक्स अकाउंट से हाल ही में अजीबोगरीब पोस्ट देखीं गई. कुछ नस्लवादी पोस्ट शेयर किए गए, जिससे फैंस नाराज हो गए. सभी को लगा कि स्टाइल्स इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं. दिग्गज ने इसके बाद बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह साइबर क्राइम का शिकार हो गए थे क्योंकि उनका फोन और सिम चोरी हो गया था.

---Advertisement---

एजे स्टाइल्स ने सोशल मीडिया पर रखी अपनी बात

एजे स्टाइल्स का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. उन्हें प्रशंसक बहुत पसंद करते हैं. इस बार उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. हालांकि, यह सब उनके अकाउंट हैक होने के कारण हुआ. आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए एजे को विवादों का सामना करना पड़ा. बढ़ते विवाद के बीच स्टाइल्स ने एक खास वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे वह इसका शिकार हुए.

एजे स्टाइल्स ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि, “मेरा एक्स (पूर्व में ट्विटर) हो गया है. यह कुछ अलग मामला है. मैंने इसे अपनी पत्नी के फोन पर देखा क्योंकि मैं एक्स अकाउंट में नहीं जा पा रहा था. उन्होंने मेरा सिम कार्ड चुरा लिया. AT&T में किसी ने इसकी अनुमति दी थी लेकिन मैंने दूसरे इंसान से इस पर काम कराया. किसी बेवकूफ और मूर्ख ने मेरा फोन चुरा लिया और वह एक्स को हैक करने में सफल हो गया”.

---Advertisement---

एजे स्टाइल्स को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मिल सकता है मौका

WWE WrestleMania 41 एजे स्टाइल्स के लिए बढ़िया नहीं रहा. उन्हें लोगन पॉल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं रेसलमेनिया में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पेंटा, ब्रॉन ब्रेकर और फिन बैलर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल की. मिस्टीरियो ने अपने मेन रोस्टर करियर में पहली बार सिंगल्स टाइटल हासिल किया.

कुछ हफ्ते पहले Raw में बैकस्टेज एजे स्टाइल्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच गहमागहमी हुई थी. वहां पर स्टाइल्स ने संकेत दिए कि उनकी नजरें मिस्टीरियो की चैंपियनशिप पर हैं. बैकलैश 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है. वहां पर इन दोनों के बीच टाइटल के लिए मुकाबला हो सकता है. स्टाइल्स को कंपनी ने इस बार मौका देना भी चाहिए.

ये भी पढ़िएWWE ने Raw को लेकर किए बड़े ऐलान, फर्स्ट टाइव एवर मैच में मचेगी तबाही, Seth Rollins की पत्नी का हो सकता है बुरा हाल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

MI vs GT
क्रिकेट

MI vs GT Playing XI: गुजरात की टीम में रबाडा की वापसी! जीत के लिए हार्दिक भी चल सकते हैं ये चाल

आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.

View All Shorts