---Advertisement---

 
WWE

56 साल की उम्र में WWE दिग्गज Batista ने बनाए दमदार सिक्स पैक एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन के बाद पहचानना मुश्किल

बतिस्ता ने इस बार सोशल मीडिया पर अपनी कुछ जबरदस्त तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे पता चलता है कि वह जिम में कितनी मेहनत करते हैं.

WWE

WWE: रेसलिंग की दुनिया में दिग्गज बतिस्ता का बहुत बड़ा नाम है. कई सालों तक उन्होंने WWE में काम किया. शुरुआत से ही कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दे दिया था, जिसका फायदा उन्होंने उठाया. कुछ साल पहले उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कह दिया था. बतिस्ता बॉलीवुड के भी बड़े स्टार हैं. अभी तक कई हिट मूवी वह दे चुके हैं.

बतिस्ता अपनी फीजिक पर बहुत काम करते हैं. इंस्टाग्राम पर आए दिन उनकी जबरदस्त तस्वीरें सामने आती रहती हैं. 56 साल की उम्र में उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर प्रशंसक हैरानी में पड़ सकते हैं. आप सभी जानते हैं कि यह चीज कड़ी मेहनत का काम है. बतिस्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी अविश्वसनीय फोटो पोस्ट कर कहर ढा दिया है.

---Advertisement---

WWE दिग्गज बतिस्ता का जबरदस्त लुक

बतिस्ता ने अब खुद को हॉलीवुड को समर्पित कर दिया है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनक दुबला और मजबूत शरीर दिख रहा है. उन्होंने अपनी पूरी बॉडी पर टैटू भी बनाए हुए हैं. बतिस्ता अपनी एक्टिंग रोल और हेल्दी लाइफस्टाइल दोनों को शानदार बनाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. उनकी तस्वीरें देखकर लग रहा है कि वह अपने किसी नई मूवी की तैयारी में लगे हुए हैं. उनका यह सफेद दाढ़ी और जबरदस्त बॉडी वाले लुक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. फैंस उनके समर्पण की खूब तारीफ कर रहे हैं.

बतिस्ता ने कब लड़ा था अंतिम मैच

बतिस्ता ने 2019 में WWE को अलविदा कह दिया था. रेसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ उन्होंने नो होल्ड्स बार्ड मैच में हिस्सा लिया था. दोनों के बीच जबरदस्त मैच हुआ था. मुकाबले में हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर ने दखलअंदाजी की थी. उनकी वजह से बतिस्ता को हार का सामना करना पड़ा था. द एनिमल ने फिर प्रोफेशनल रेसलिंग से संन्यास ले लिया था.

WWE में 2002 से 2019 तक बतिस्ता का करियर बढ़िया रहा. 2 बार WWE चैंपियनशिप, 4 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, 3 बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप, 1 बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप वह हासिल कर चुके हैं. बतिस्ता ने 2005 और 2014 का रॉयल रंबल मैच भी अपने नाम किया था. बतिस्ता को कुछ साल पहले हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाने वाला था लेकिन कोविड के कारण मामला गड़बड़ हो गया. तब से इंतजार चल रहा है कि कब WWE द्वारा उन्हें यह बड़ा सम्मान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE SummerSlam 2025 में John Cena का धमाकेदार मैच हो सकता है

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.