---Advertisement---

 
WWE

WWE में वापसी करेगा जिंदा कीड़े खाने वाला दिग्गज! वर्कआउट वीडियो के जरिए Triple H से की डिमांड

WWE दिग्गज ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट कर ट्रिपल एच से बड़ी मांग की है. साथ ही साथ उन्होंने कसरत का वीडियो भी अपलोड किया है.

बूगीमैन

WWE: 2022 में WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच बने थे. तब से कंपनी में काफी बदलाव हो चुके हैं. बिजनेस के लिहाज से भी बहुत फायदा हो रहा है. गोल्डबर्ग बहुत जल्द अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. वहीं जॉन सीना 2025 के अंत में अपना आखिरी मैच लड़ेंगे. अब एक और दिग्गज है जिन्होंने WWE के दरवाजे पर अंतिम रन के लिए दस्तक दे दी है.

हम यहां पर जिंदा कीड़े खाने वाले और डरावने दिग्गज बूगीमैन की बात कर रहे हैं जो WWE की चमकदार दुनिया में एक आखिरी मौका पाने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने ट्रिपल एच से इसके लिए आग्रह भी किया है. 60 साल की उम्र में बूगीमैन रिंग में आकर एक्शन दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अगर वह वापसी करते हैं तो फिर यह फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर होगी.

---Advertisement---

बूगीमैन ने क्या कहा?

बूगीमैन ने इस बार इधर-उधर की कोई बात नहीं कही और सीधे ट्रिपल खच को निशाना बनाया. उन्होंने एक्स के जरिए एक संदेश साझा किया. बूगीमैन ने एक वीडियो भी पोस्ट की जिसमें कसरत कर रहे हैं. उनकी इनर्जी में बिल्कुल भी कमी नहीं दिख रही है. ऐसा लग नहीं रहा है कि वह 60 साल के हैं. उनकी फिटनेस देखकर युवा रेसलर्स भी घबरा सकते हैं.

बूगीमैन ने कैप्शन में लिखा,”मुझे गेम में शामिल करो ट्रिपल एच”. उन्होंने इस मैसेज के जरिए यह क्लियर कर दिया है कि वह WWE में अपने एक आखिरी रन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वैसे ट्रिपल एच ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह पुराने दिग्गजों की वापसी कराई है तो उससे बूगीमैन के आने का उम्मीद भी जताई जा सकती है.

---Advertisement---

बूगीमैन का कैरेक्टर था बहुत ही खतरनाक

WWE के पुराने फैन को बूगीमैन की कला के बारे में बहुत बढ़िया तरीके से पता होगा. WWE इतिहास के सबसे अनोखे और खौफनाक कैरेक्टर के लिए वह जाने जाते हैं. 2005 में उन्होंने WWE में अपनी शुरुआत की थी. वह सिर पर अलार्म घड़ी तोड़ देते थे. मैच के बाद कीड़े खाते थे. इतना ही नहीं वह अपने दुश्मनों को भी कीड़े खिला देते थे. बुकर टी, जेबीएल और द मिज के साथ उनकी जबरदस्त राइवलरी रही थी.

ये भी पढ़ें:-WWE के 3 खतरनाक स्टार्स जिनके साथ SummerSlam 2025 में Randy Orton की टक्कर हो सकती है

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.