WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी के साथ धमाकेदार तस्वीर वायरल, लंबी दाढ़ी में खास लुक ने जीता दिल
WWE में लंबे समय से ब्रॉक लैसनर का जलवा फैंस को देखने को नहीं मिला है. अब उनकी एक खास तस्वीर बेटी के साथ सामने आई है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
WWE: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. वहां पर लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था. तब से टीवी पर लैसनर नजर नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल की शुरुआत में ब्रॉक वापस आने वाले थे लेकिन एक केस में उनका नाम सामने आ गया था. इसके बाद WWE ने उनसे दूरी बना ली थी.
लैसनर अपनी लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी वह नहीं हैं. कभी-कभी उनकी कुछ तस्वीरें सामने आती हैं जो एकदम से वायरल हो जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. ब्रॉक और उनकी बेटी की एक बहुत सुंदर फोटो सामने आई है, जिसमें फैंस बहुत प्यार लुटा रहे हैं. ब्रॉक लंबी दाढ़ी और बालों में बहुत ही अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं.
ब्रॉक लैसनर और उनकी बेटी की तस्वीर
रेसलिंग की दुनिया में ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा नाम है. WWE में उनका सफल करियर रहा और कई चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम की. उनकी बेटी मया लैसनर भी उनके नक्शेकदम पर चल रही है. मया तगड़ी एथलीट हैं. खेल जगत में अपना नाम बनाने के लिए मया काफी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में NCAA आउटडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में विमेंस की शॉट पुट स्पर्धा का खिताब जीता. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी एक क्लिप शेयर की.
View this post on Instagram---Advertisement---
मया लैसनर की जीत का जश्न मनाने के लिए ब्रॉक लैसनर भी वहां पर मौजूद थे. पिता-पुत्री की जोड़ी की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है. दोनों काफी खुश लग रहे हैं. ब्रॉक एक प्राउड फादर की तरह दिख रहे हैं. वैसे ब्रॉक पिछले कुछ समय से अपने लुक में भी बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने इस बार लंबी दाढ़ी रख ली है.
Recent photo of Brock Lesnar and his Daughter Mya Lesnar after she won the NCAA shot put championship pic.twitter.com/qinjDRchGg
— FADE (@FadeAwayMedia) June 14, 2025
WWE में कब होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी?
ट्रिपल एच ने कुछ समय पहले कहा था कि ब्रॉक लैसनर WWE के साथ बने हुए हैं. द गेम ने बताया था कि लैसनर की वापसी उनके ऊपर ही निर्भर करती है. इसका मतलब साफ था कि ब्रॉक जब चाहें तब वापस आ सकते हैं. अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि लैसनर WWE रिंग में कब एंट्री करेंगे. वैसे देखा जाए तो इस साल उनकी वापसी अब संभव नहीं लग रही है. कंपनी को मौजूदा समय में उनकी जरूरत भी नहीं है. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को लेकर फैंस उत्साहित हैं. दूसरी तरफ गोल्डबर्ग भी जल्द धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
— WrestleClipsnVids (@wrastleclipvids) July 25, 2024
ये भी पढ़ें:- WWE से निकाले गए Braun Strowman के नए लुक ने ढाया कहर, छोटे बालों में दिखाया टशन