---Advertisement---

 
WWE

WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी ने उड़ाया गर्दा, एथलेटिक्स में बड़ी उपलब्धि की हासिल, आप भी करेंगे तारीफ

WWE में ब्रॉक लैसनर का जलवा लंबे समय से नहीं दिख रहा है. हालांकि, उनकी बेटी ने एथलेटिक्स में धूम मचाई हुई है. अब उन्होंने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है.

wwe
wwe

WWE: ब्रॉक लैसनर पिछले कुछ सालों से WWE टीवी से गायब हैं. ब्रॉक किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार ब्रॉक की बेटी की वजह से उनका नाम सामने आया है. मया लैसनर ने एक बड़ा मुकाम अपने करियर में हासिल किया है. उन्होंने लगातार चौथा शॉट पुट खिताब अपने नाम कर लिया है. यह कहीं ना कहीं उनके लिए बहुत बढ़िया बात है.

ब्रॉक लैसनर ने WWE में ही नहीं बल्कि UFC में भी खूब नाम कमाया. लैसनर के दो बच्चे अन्य खेलों में धूम मचा रहे हैं. बेटी मया एथलेटिक्स में प्रभावशाली काम कर रही हैं और बेटा ड्यूक आइस हॉकी खिलाड़ी है. मया अभी तक कई कीर्तिमान हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने अपने पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है.

---Advertisement---

मया लैसनर ने हासिल की उपलब्धि

ब्रॉक लैसनर के पास ताकत की कोई कमी नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल मया लैसनर का भी है. शॉट पुट में उन्होंने हमेशा अपनी पावर का नमूना पेश कर सभी को चौंकाया है. आपको बता दें 2024 में वह शॉट पुट में एनसीएए इनडोर चैंपियन बनीं थीं.

इस बार 23 साल की एथलीट मया लैसनर ने माउंटेन वेस्ट कॉन्फ्रेंस चैंपियनशिप में लगातार चौथी बार शॉट पुट का खिताब जीता है. मया ने छोटी से उम्र में काफी सफलताएं हासिल कर ली हैं. इससे पहले वह CSU Track and Field में 62 मीटर निशान तक हैमर थ्रो कर चैंपियन बनी थीं. NCAA Track & Field National चैंपियनशिप में शॉट पुट सैगमेंट अपने नाम किया था.

ब्रॉक लैसनर ने कब लड़ा था WWE में अपना अंतिम मैच?

SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. दोनों ने फैंस को बढ़िया मैच दिया. अंत में ब्रॉक को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से WWE टीवी पर लैसनर नजर नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले उनका एक विवाद में नाम आ गया था. शायद इस वजह से भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.

ट्रिपल एच ने जरूर यह कहा है कि ब्रॉक लैसनर WWE के साथ बने हुए हैं. द गेम ने बताया था कि लैसनर की WWE में वापसी उनके ऊपर ही निर्भर करती है. यह बात सुनकर जरूर सभी को अच्छा लगा होगा. अब देखना होगा कि WWE रिंग में कब ब्रॉक आकर फैंस को सरप्राइज देते हैं.

ये भी पढ़ें- WWE SmackDown में खूबसूरत अदाकारा की एंट्री, जनरल मैनेजर का ऐलान, अच्छे-अच्छों की होगी हालत खराब!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.