WWE: WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ हुआ था. वहां पर लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से द बीस्ट WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं. उनकी वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. ब्रॉक एकदम साधारण लाइफ जीते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं. बस कभी-कभी उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं.
WWE द्वारा लैसनर को हमशा तगड़ा पुश और पैसा दिया गया. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन पिछले कई सालों में WWE द्वारा लैसनर को मोटी सैलरी दी गई है. हमेशा वह टॉप पर रहे हैं. इसका एक कारण यह भी था कि उनके विंस मैकमैहन के साथ रिश्ते अच्छे रहे. लैसनर अभी WWE से दूर हैं लेकिन उनकी इनकम में कोई कमी नहीं आई है.
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की नेटवर्थ कितनी है?
ब्रॉक लैसनर को WWE और UFC दोनों में काफी सफलता मिली. लैसनर के पास कमाई के कई साधन हैं. लॉन्ग-टर्म स्पॉन्सरशिप, मर्चेंडाइज, एंडोर्समेंट डील और बोनस के जरिए उन्होंने अपनी फाइनेंशियल कंडीशन काफी मजबूत की है. WWE में भी वह हमेशा बड़े मैचों का हिस्सा रहे और इस कारण से उनका पैसा लगातार बढ़ता गया.
Celebrity Net Worth के तहत ब्रॉक लैसनर की नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर (करीब 1 अरब, 71 करोड़) है. इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लैसनर ने नाम के साथ-साथ खूब पैसा भी कमाया है. ब्रॉक अगर रिंग में वापसी नहीं भी करते हैं तो उन्हें पैसों में किसी भी प्रकार की दिक्कत फ्यूचर में नहीं होने वाली है. वैसे उनका आंकड़ा आगे जाकर और ज्यादा बढ़ सकता है.
WWE रिंग में कब आएंगे ब्रॉक लैसनर?
पिछले साल फैंस ब्रॉक लैसनर के फ्यूचर को लेकर चिंता में आ गए थे. हालांकि, ट्रिपल एच के एक बयान से सभी का दिल हल्का हो गया. द गेम ने WWE WrestleMania 40 के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लैसनर अभी भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि लैसनर की वापसी उनके ऊपर ही निर्भर करती है. यहां से इस बात के संकेत मिल गए थे कि फ्यूचर में लैसनर कभी ना कभी रिंग में जरूर वापसी करेंगे.
SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. वहां पर ब्रॉक लैसनर वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं. वैसे भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट में लैसनर का इतिहास तगड़ा रहा है. पूरा रेसलिंग वर्ल्ड उन्हें देखकर अब खुश हो जाएगा. ट्रिपल एच को जरूर उन्हें बुक करना चाहिए.
ये भी पढ़िए- WWE के प्रिंस की हालत बदतर, Triple H ने करियर किया खराब!, जीत के लिए तरसे