---Advertisement---

 
WWE

WWE WrestleMania में John Cena vs Cody Rhodes मैच पर भविष्यवाणी, खत्म होगा नाईटमेयर का राज और मिलेगा नया किंग?

WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच मैच होने वाला है. इसे लेकर लगातार दिग्गजों की लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अब एक हॉल ऑफ फेमर ने चौंकाने बात कही है.

WWE
WWE

WWE: WWE WrestleMania 40 में पिछले साल कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जीती थी. एक साल उन्हें चैंपियन बने हुए होने वाला है. WrestleMania 41 में वह अपने टाइटल को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. सीना ने हाल ही में हील टर्न लिया था. कोडी की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं.

WrestleMania में वह अपना टाइटल हार भी सकते हैं. सीना अपने 17वें वर्ल्ड खिताब की खोज में हैं. WWE उन्हें चैंपियन बना सकता है. हॉल ऑफ फेमर बुली रे ने अब मुकाबले के नतीजे को लेकर अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि संभावना को वास्तविकता में बदलने में कोई कमी नहीं है.

---Advertisement---

दिग्गज बुली रे ने कोडी रोड्स को लेकर क्या कहा?

कोडी रोड्स और जॉन सीना की राइवलरी भयंकर चल रही है. अभी के हिसाब से WrestleMania में टाइटल चेंज होने की संभावना है. दिग्गज बुली रे को भी लगता है कि ऐसा हो सकता है. नाईटमेयर की हार हो सकती है. Busted Open Radio को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मुझे इस चीज से कोई परेशानी नहीं है. हम समरस्लैम में भी जाएंगे.

वहां पर रीमैच हो सकता है. मुझे इसके बारे में पता नहीं है लेकिन इससे कोई परेशानी भी नहीं है. मौजूदा समय में कहानी और किरदार दोनों सही चल रहे हैं. इस लिहाज से कहानी कहीं भी जा सकती है. WWE द्वारा कोई भी घर बनाया बनाया जा सकता है.

---Advertisement---

WWE Raw में कोडी रोड्स और जॉन सीना का हुआ था आमना-सामना

Elimination Chamber में कोडी रोड्स के ऊपर जॉन सीना ने कहर ढाया था. उन्होंने रोड्स के सिर से खून निकाल दिया. यह सब द रॉक की देखरेख में हुआ. उन्होंने भी कोडी के ऊपर हमला किया. कोडी इसके बाद काफी गुस्से में आ गए थे. उन्होंने लगातार सीना को धमकी दी. Raw में इस हफ्ते दोनों दिखे. सीना को दर्शकों ने खूब बू किया. जॉन ने भी सभी का मजाक बनाकर खुद को श्रेष्ठ बताया. कोडी ने WrestleMania 41 में सीना को बुरी तरह हराने की बात कही है.

हालांकि, इस बार उनके लिए यह काम आसान नहीं होने वाला है. सीना कुछ अलग मूड में लग रहे हैं. उनके पीछे द रॉक का भी हाथ है. वह कोई ना कोई जुगाड़ कोडी को हराने के लिए जरूर लगाएंगे. अगले हफ्ते भी Raw ब्रांड में सीना और कोडी का आमना-सामना होने वाला है.

ये भी पढ़ें- 3 रेसलर्स जिन्हें WWE में बहुत बड़ा धोखा Triple H दे चुके हैं, एक दिग्गज ने गंवाया था अपना टाइटल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.