Roman Reigns: WWE Elimination Chamber को भूल पाना किसी के लिए बहुत ज्यादा कठिन हो रहा है. जॉन सीना ने अपनी एक गंदी हरकत से वहां पर सभी को हिलाकर रख दिया था. कोडी रोड्स के ऊपर पहले उन्होंने प्यार जताया और फिर हील टर्न ले लिया. द रॉक भी इस चीज का मजा रिंग में उस दौरान ले रहे थे. WrestleMania 41 में कोडी और सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए टक्कर होने वाली है. हॉल ऑफ फेमर बुली रे ने भी अपनी टिप्पणी रखी है. उन्होंने सीना के WrestleMania 41 के बाद एक बड़ा मुकाबला सभी के सामने रखा है, जिसमें द रॉक और रोमन रेंस भी शामिल हैं.
WWE लैजेंड बुली रे ने क्या कहा?
WrestleMania 41 में जॉन सीना के चैंपियन बनने की संभावना बहुत ज्यादा लग रही हैं. शायद इस कारण से ही उन्हें विलेन भी बनाया गया है. कोडी रोड्स ने पिछले साल रोमन रेंस को हराकर खिताब जीता था. Busted Open Radio के हालिया एपिसोड में बुली रे ने सीना और कोडी के बीच मुकाबले के संभावित परिणाम को लेकर बात की. साथ ही साथ उन्होंने एक बड़े मैच को लेकर कहा, “ अगर WrestleMania 41 में जॉन सीना जीत जाते हैं? भविष्य में इसके बाद जो मैच देखना पसंद करूंगा उनमें से रॉक और सीना बनाम रोमन और कोडी होगा। यह एक समरस्लैम मैच है। इसका प्रभाव बहुत तगड़ा हो सकता है.”
ये भी पढ़ें: Roman Reigns के भाई का विलेन John Cena के ऊपर उमड़ा प्यार, WWE के बड़े मैच को याद कर शान में गढ़े कसीदे
WWE Raw में होने वाली है जॉन सीना और कोडी रोड्स की टक्कर
जॉन सीना और कोडी रोड्स इस हफ्ते एक रिंग में मौजूद थे. Elimination Chamber के बाद पहली बार सीना ने अपने दर्शन दिए. सीना ने एक तरफ दर्शकों की बेइज्जती की तो वहीं दूसरी ओर कोडी ने उन्हें WrestleMania 41 में पस्त करने का दावा किया. अगली Raw में भी दोनों की टक्कर होने वाली है. वहां पर इनके बीच हाथापाई हो सकती है. सीना फिर से रोड्स के सिर से खून निकाल सकते हैं. द रॉक अगर इस बीच में आ गए तो माहौल ही बदल जाएगा. फिर तो रोड्स की खैर नहीं होगी. वैसे कोडी भी कम नहीं हैं. उन्होंने भी कोई ना कोई रणनीति जरूर बनाई होगी.
ये भी पढ़ें: WWE रिंग में Jacob Fatu द्वारा की जाने वाली 3 चीजें जिनसे Roman Reigns सहित अन्य रेसलर्स हक्के-बक्के हो जाते हैं