70 की उम्र में WWE दिग्गज का फिटनेस जुनून, जिम में पसीना बहाते हुए दिखाए मसल्स
WWE दिग्गज ने एक खास वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी तगड़ी फिटनेस का खूबसूरत नजारा पेश किया है. आप भी उन्हें देखकर चौंक सकते हैं.

WWE: WWE के कुछ दिग्गज हैं जिनकी फीजिक देखकर लगता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. हल्क होगन, रिक फ्लेयर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक आज भी जब कहीं पर जाते हैं तो फैंस खुश हो जाते हैं. हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ भी 70 साल के हो चुके हैं. हालांकि, उनकी तगड़ी बॉडी देखकर आप हैरानी में पड़ सकते हैं.
बिशफ बढ़ती उम्र के साथ जवान होते जा रहे हैं. उन्होंने DDP Yoga यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शानदार दिख रहे हैं. वह पिछले कुछ समय से लगातार जिम में पसीना बहा रहे हैं. उनकी बॉडी एकदम फिट लग रही है. शायद कुछ लोग तो उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे.
WWE दिग्गज ने दिया खास बयान
एरिक बिशफ का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. 90 के दशक में WCW में उनकी भूमिका को कोई नहीं भूल सकता है. हालांकि, वह कई बार विवादों में भी रहे. बिशफ ने Raw के ऑन-स्क्रीन जनरल मैनेजर की भूमिका भी निभाई थी. उनका काम फैंस ने बहुत पसंद किया था. WWE ने साल 2021 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल कर बड़ा सम्मान दिया था.
एरिक बिशफ ने इस बार DDP Yoga यूट्यूब चैनल पर एक नई वीडियो में अपनी तगड़ी फीजिक दिखाई है. अपने खास लुक में वह कहर ढा रहे हैं. उन्होंने जिम में की गई चीजों के बारे में भी जानकारी प्रदान की है. बिशफ ने कहा,”मैंने छह महीने पहले वेट उठाना शुरू किया था. मेरे पास 11 साल से जिम की मेंबरशिप है लेकिन मैं कभी गया नहीं. अब मैं हफ्ते में 5-6 दिन वहां पर जाकर पसीना बहाता हूं. 90 मिनट तक मैं जिम में समय व्यतीत करता हूं”. बिशफ को देखकर लग रहा है कि वह रेसलिंग में दोबारा एक बार हाथ आजमाना चाहते हैं. चाहे जो भी हो लेकिन 70 साल में फिटनेस को लेकर उनके समर्पण की तारीफ जरूर करनी चाहिए.
बतिस्ता ने भी किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
हाल ही में दिग्गज बतिस्ता ने भी अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरानी में डाल दिया था. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थीं. वह काफी पतले लेकिन मजबूत लगे. खास बात यह है कि बतिस्ता ने अपनी पूरी बॉडी में टैटू बनाए थे. ऐसा लगा कि वह अपनी अगली फिल्म के तैयारी में लगे हुए हैं. उनकी सफेद दाढ़ी और धमाकेदार बॉडी वाले लुक ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी थी.