WWE में Goldberg के बेटे की होगी एंट्री! भविष्य को लेकर दिग्गज ने खुद किया खुलासा, बढ़ सकती हैं सभी की मुश्किलें?
यह सवाल लगातार उठता रहता है क्या गोल्डबर्ग की तरह उनके बेटे गेज भी रेसलिंग में नाम कमा पाएंगे. दिग्गज ने खुद उनके फ्यूचर पर टिप्पणी की है.
Goldberg: WCW और WWE में गोल्डबर्ग ने हमेशा ही अच्छा काम किया. अपनी ताकत के बल पर उन्होंने दिग्गजों को धूल चटाई. वह अब बहुत जल्द रिंग में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. पिछले साल उन्होंने कहा था कि वह 2025 में अंतिम मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. गोल्डबर्ग का रेसलिंग से पीछा नहीं छूटने वाला है क्योंकि वह अपने बेटे गेज को भी तैयार कर रहे हैं. गेज कई बार WWE में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. उनका ध्यान अभी अभी फुटबॉल की तरफ ज्यादा है लेकिन यह बदल सकता है. आप सभी जानते हैं कि शुरुआत में गोल्डबर्ग भी फुटबॉल में ही अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने इसके बाद रेसलिंग की तरफ अपना ध्यान लगाया और छा गए. कुछ ऐसा ही गेज के साथ भी हो सकता है.
WWE लैजेंड गोल्डबर्ग ने अपने बेटे को लेकर क्या कहा?
WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग ने हाल ही में Ariel Helwani Show में शिरकत की. उन्होंने रेसलिंग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। गोल्डबर्ग ने अपने बेटे के रेसलिंग में फ्यूचर को लेकर कहा, “यह गेज के लिए एक खास विकल्प होगा. खेलों के प्रति उनका जुनून पहले से ही रहा है. मैंने यह चीज देखी भी है. मैं चाहता हूं कि वह अपने ड्रीम पर काम करे. वह बेहतर बेसबॉल खिलाड़ी बन चुके हैं. मैं भी इतना अच्छा नहीं बन पाया था. मैं नहीं चाहता कि मेरी तुलना कभी उनसे की जाए. मैं बस उन्हें अवसर प्रदान करने में सक्षम होना चाहता हूं. मैं उन्हें सभी चीजों के लिए तैयार रखना चाहता हूं. रेसलिंग में आने का अवसर कब आएगा यह तो समय ही बताएगा.”
WWE में गोल्डबर्ग का अंतिम मैच कब होगा?
गोल्डबर्ग ने बातों ही बातों में संकेत दे दिया है कि उनका बेटा बहुत जल्द WWE में एंट्री कर सकता है. यह कहीं ना कहीं अच्छी चीज भी है. पिता की राह पर अगर गेज चलेंगे तो फिर उन्हें सफलता मिल सकती है. कुछ समय पहले गोल्डबर्ग ने कहा था कि वह 2025 के समर में WWE में वापसी करेंगे और अंतिम मैच लड़ेंगे. इसका मतलब है कि समरस्लैम से पहले वह एंट्री कर सकते हैं. वहां पर उनका तगड़ा मैच हो सकता है. गंथर के साथ उनके मैच की बातें चल रही हैं. पिछले साल बैड ब्लड इवेंट में दोनों के बीच पंगा भी हुआ था. WWE द्वारा इनकी स्टोरी को आगे बढ़ाया जा सकता है. कहीं ना कहीं यह बढ़िया कदम भी होगा.
View this post on Instagram---Advertisement---
ये भी पढ़ें:- WWE के 3 दिग्गज रेसलर, जिन्होंने जीती सबसे ज्यादा चैंपियनशिप, कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचे