---Advertisement---

 
WWE

WWE में अंतिम मैच के लिए वापस आने वाले Goldberg की नेटवर्थ कितनी है? तिजोरी में है अरबों का खजाना

गोल्डबर्ग का रेसलिंग वर्ल्ड में काफी प्रसिद्ध नाम है. रिंग में जब भी वह आते हैं तो तगड़ा बवाल मचता है. आइए आपको उनकी कमाई के बारे में बताते हैं.

Goldberg
Goldberg

WWE: गोल्डबर्ग का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. हमेशा से वह फैंस के आकर्षण का केंद्र रहे हैं. किसी भी रेसलिंग प्रमोशन के लिए वह काफी मूल्यवान हैं. गोल्डबर्ग 58 साल के हैं और वह WWE में अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके लिए इवेंट और उनका दुश्मन तय कर दिया गया है.

गोल्डबर्ग ने एलिमिनेशन चैंबर 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ अपना अंतिम मैच WWE में लड़ा था. इसके बाद वह एक्शन में नजर नहीं आए. Bad Blood 2024 में हुए ट्रिपल एच के सैगमेंट में गुंथर ने उनकी बेइज्जती की थी. गोल्डबर्ग फैंस के बीच में बैठे हुए थे. उनके और गुंथर के बीच ब्रॉल होने वाला था लेकिन मामला रूक गया. खैर यहां पर हम आपको गोल्डबर्ग की नेटवर्थ के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

---Advertisement---

गोल्डबर्ग की नेटवर्थ कितनी है?

गोल्डबर्ग ने अपने रेसलिंग करियर में कमाई भी बढ़िया की है. पिछले एक दशक में उनका लिमिटेड शेड्यूल रहा है. कुछ बड़े मैचों के लिए ही उन्होंने वापसी की. इस कारण से उन्हें पैसा भी अच्छा दिया गया. सऊदी अरब में हुए कई प्रीमियम लाइव इवेंट का वह हिस्सा रहे हैं. कहा जाता है कि सऊदी में एक्शन के लिए सबसे ज्यादा चार्ज लेने वाले हमेशा पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ही रहे हैं. चार मुकाबलों के लिए उन्हें करीब 8 मिलियन डॉलर दिए गए थे.

Celebrity Net Worth के अनुसार गोल्डबर्ग की मौजूदा नेटवर्थ करीब 16 मिलियन डॉलर (करीब डेढ़ अरब) है. रेसलिंग की दुनिया से बाहर भी गोल्डबर्ग कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं. वहां से भी उनकी बढ़िया कमाई होती है. फिल्म वर्क और मर्चेंडाइज सेल्स भी उनकी इनकम का बड़ा साधन माना जाता है.

---Advertisement---

गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच किसके साथ होगा?

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सैगमेंट हुआ था. वहां पर गोल्डबर्ग ने धमाकेदार एंट्री की. दिग्गज ने पहले द रिंग जनरल की तारीफ की और फिर मुकाबले के लिए चुनौती पेश की. गोल्डबर्ग और गुंथर का मुकाबला अगले महीने 12 जुलाई को अटलांटा, जॉर्जिया में होने वाले Saturday Night’s Main Event में होगा. दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए भिड़ंत होगी. मुकाबले को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं.

गुंथर ने हाल ही में Raw में जे उसो को हराकर दोबारा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. उन्होंने जे के 51 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था. इससे पहले रेसलमेनिया 41 में गुंथर को जे के खिलाफ टाइटल गंवाना पड़ा था. खैर अब देखना होगा कि वह गोल्डबर्ग के खिलाफ चैंपियनशिप रिटेन कर पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़िए- WWE की सबसे खूबसूरत महिला 6 महीने के लिए बाहर! John Cena की एक्स-गर्लफ्रेंड को झटका

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.