Roman Reigns-John Cena को WWE दिग्गज ने ललकारा, 2025 में लड़ेंगे रिटायरमेंट मैच, मौजूदा चैंपियन को भी दी चुनौती
गोल्डबर्ग 2025 में WWE में रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. उनके दुश्मन को लेकर अभी जानकारी नहीं आई है. हालांकि, उन्होंने खुद कुछ बड़े नामों के बारे में बता दिया है.
WWE: गोल्डबर्ग आजकल खूब चर्चा में चल रहे हैं. इस साल WWE में उनका अंतिम मैच होने वाला है. पिछले साल उन्होंने अपने रिटायरमेंट मैच का ऐलान कर दिया था. Bad Blood 2024 में भी वह आए थे. मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंथर के साथ उनकी मारपीट होने वाली थी लेकिन मामला संभल गया. ट्रिपल एच ने दोनों को ऐसा करने से मना कर दिया. तब से बातें चल रही हैं कि गोल्डबर्ग का अंतिम मैच गंथर के साथ हो सकता है. खैर एक इंटरव्यू में दिग्गज ने खुद बता दिया है कि वह WWE में किसका सामना करना चाहते हैं. उन्होंने हैरान कर देने वाले नाम इस बार लिए हैं.
WWE में किसके साथ मुकाबला लड़ना चाहते हैं गोल्डबर्ग?
Ariel Helwani शो में गोल्डबर्ग ने शिरकत की. उनसे वहां पर पूछा गया कि वह किसका सामना करना चाहते हैं. जवाब में पूर्व चैंपियन ने कहा, “मुझे जॉन सीना के खिलाफ जाने का कभी मौका नहीं मिला. यह बढ़िया हो सकता था. पहले भी सीना के साथ मैच की मेरी इच्छा थी. आज का बिजनेस अब अलग हो गया है. बहुत लोग मुझे याद तक नहीं करते हैं. कई मेरे बारे में निगेटिव बातें करते हैं. मेरे पास अभी भी विकल्प हैं. मैं रोमन रेंस के साथ दोबारा मैच लड़ना पसंद करूंगा. ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ मैं जाना पसंद करूंगा. उनके परिवार से मेरा खास रिश्ता रहा है. ब्रेकर से मेरा अच्छा मैच हो सकता है.”
WWE में गोल्डबर्ग ने कब लड़ा था अंतिम मैच?
WWE Elimination Chamber 2022 में गोल्डबर्ग का रोमन रेंस के साथ मैच हुआ था. रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप उनके खिलाफ डिफेंड की थी. मैच में गोल्डबर्ग का बहुत ज्यादा खराब एक्शन दिखा था. रेंस ने आसानी से टाइटल का बचाव कर लिया था. इनके मैच को काफी निगेटिव प्रतिक्रियाएं मिली थी. इससे पहले भी गोल्डबर्ग के कुछ मुकाबलों का दर्शकों द्वारा विरोध किया गया था, जिसमें अंडरटेकर के साथ हुई टक्कर भी शामिल थी. Elimination Chamber 2022 के बाद WWE में गोल्डबर्ग ने कोई मैच नहीं लड़ा है. इस साल समर में वह वापसी करने वाले हैं. कंपनी ने उनके लिए खास योजना बनाई होगी. उनका अंतिम मैच किसके साथ होगा यह भी बड़ा सवाल बना हुआ है. जॉन सीना या ब्रॉन ब्रेकर के साथ उनकी टक्कर होती है तो यह अच्छा कदम हो सकता है.
ये भी पढ़िए- WWE WrestleMania 41 में 3 कारणों से Roman Reigns की हार पक्की लग रही है, मिल सकता है सबसे बड़ा धोखा