WWE में Golberg ने चैंपियन बनने की भरी हुंकार, ट्रेनिंग का धांसू वीडियो पोस्ट कर दुश्मन को डराया
WWE में रिटायरमेंट मैच के लिए गोल्डबर्ग वापस आ गए हैं. गुंथर के साथ उनका मुकाबला होने वाला है. इससे पहले उन्होंने एक शानदार वीडियो शेयर किया है.

WWE: रेसलिंग वर्ल्ड में गोल्डबर्ग एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने अपने रिटायरमेंट मैच के लिए वापसी कर ली है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में दिग्गज ने धमाकेदार एंट्री कर सभी को खुश किया. फैंस का जबरदस्त समर्थन उन्हें प्राप्त हुआ. गुंथर को उन्होंने कंफ्रंट किया और मैच के लिए चुनौती पेश की.
पिछले साल Bad Blood इवेंट में गुंथर ने गोल्डबर्ग की जमकर बेइज्जती की थी. दोनों के बीच ब्रॉल होने वाला था लेकिन ऑफिशियल्स ने मामला संभाल लिया. तब से दोनों के बीच मैच के कयास लगाए जा रहे थे. पिछले साल ही नवंबर में गोल्डबर्ग ने बताया कि 2025 में वह अपना अंतिम मैच लड़ेंगे. अब यह तय हो गया है कि दिग्गज का मुकाबला द रिंग जनरल से होगा. दिग्गज ने वापसी मैच से पहले एक ट्रेनिंग मोंटाज सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
गोल्डबर्ग ने की है बहुत मेहनत
गोल्डबर्ग अपने अंतिम मैच के लिए बहुत लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं. बीच में उन्हें इंजरी का सामना भी करना पड़ा था. 58 साल की उम्र में भी वह फिट नजर आ रहे हैं. गुंथर को उन्हें हरा पाना काफी मुश्किल काम होगा. हो सकता है कि गोल्डबर्ग ही द रिंग जनरल को मात दे दें. ऐसा होने की पूरी संभावनाएं हैं.
खैर गोल्डबर्ग ने एक्स पर एक धमाकेदार क्लिप शेयर की है जिसमें उनकी Raw एंट्रेंस शामिल है. इसके अलावा उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान किए गए वर्क को भी दिखाया है. इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि दिग्गज ने जिम में खूब पसीना बहाया है. इसके जरिए उन्होंने गुंथर को सबक सिखाने के संकेत भी दे दिए हैं.
Locking in 😤 pic.twitter.com/0w2gy6shZO
— Bill Goldberg (@Goldberg) June 19, 2025
गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच कब होगा?
Raw के एपिसोड में गुंथर ने अपनी जमकर तारीफ की. वह अपना ध्यान मनी इन द बैंक विजेता सैथ रॉलिंस के ऊपर फोकस करना चाहते थे लेकिन गोल्डबर्ग ने शानदार एंट्री की. दिग्गज ने पहले द रिंग जनरल की सराहना की और बाद में अपना खतरनाक रूप दिखाया. उन्होंने मौजूदा चैंपियन को मैच के लिए चुनौती पेश कर दी.
WWE ने दोनों स्टार्स के मैच को ऑफिशियल करने के लिए बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. अगले महीने 12 जुलाई को अटलांटा, जॉर्जिया में Saturday Night’s Main Event में गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए टक्कर होगी. गोल्डबर्ग के होमटाउन में मैच है तो प्रशंसक काफी उत्साहित दिख रहे हैं. दोनों के बीच बढ़िया मैच की उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें गोल्डबर्ग ने WWE में अपना अंतिम मैच एलिमिनेशन चैंबर 2022 में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था. वहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना होगा कि वह गुंथर के ऊपर जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं.
GOLDBERG vs. GUNTHER
— WWE (@WWE) June 17, 2025
World Heavyweight Championship
Saturday Night's Main Event
JULY 12
📍 ATLANTA
🎟️ https://t.co/lJG6zeQnfS pic.twitter.com/ZlrYv9dvCe
ये भी पढ़ें:- WWE में आने से पहले क्या करते थे भारतीय दिग्गज The Great Khali, कड़ी मेहनत से बने हैं करोड़ों के मालिक