---Advertisement---

 
WWE

WWE में कौन लेगा Triple H की कुर्सी? दिग्गज ने बताया नाम, इन तीन लोगों के पास है दमखम

JBL Reveals Who Will Take Over Triple H: WWE के क्रिएटिव हेड इस समय ट्रिपल एच हैं. वो कंपनी से जुड़े हर एक फैसले लेते हैं. पहले विंस मैकमैहन के पास कमान थी और अब ट्रिपल एच इस पद पर हैं. भविष्य में कोई ट्रिपल एच की जगह भी लेगा. कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो द गेम को रिप्लेस कर सकते हैं. एक दिग्गज ने तीन मौजूदा स्टार्स के नाम पर हामी जताई और ये भी कहा कि वो WWE की जिम्मेदारी उठा सकते हैं.

JBL Reveals Who Till Take Over Triple H
कौन लेगा Triple H की कुर्सी?

Stars Can Replace Triple H: WWE की कमान इस समय ट्रिपल एच के पास है. विंस मैकमैहन के रिटायर होने के बाद ट्रिपल एच को बड़ी जिम्मेदारी मिली. 2024 ट्रिपल एच के लिए काफी अच्छा रहा लेकिन इस साल उनकी बुकिंग को लेकर सवाल उठे हैं. कई लोग ट्रिपल एच की आलोचना करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच बार-बार ये सवाल उठता है कि अगर भविष्य में वो रिटायर होते हैं, तो कौन उनकी जगह ले सकता है. अब WWE दिग्गज JBL ने तीन नामों का खुलासा किया है और बताया कि इन सभी के पास दमखम है.

कौन लेगा ट्रिपल एच की कुर्सी?

कोडी रोड्स, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने अलग-अलग मौकों पर WWE में बैकस्टेज बड़े पद पर काम करने की इच्छा जताई है. एक पॉडकास्ट के दौरान पूर्व WWE चैंपियन JBL से इस बारे में सवाल किया गया. दिग्गज ने कहा कि तीनों के पास लीडरशिप क्वालिटी है और अगर उन्हें मौका मिलेगा, तो वो बढ़िया काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘ट्रिपल एच अभी जवान हैं और कुछ समय तक ये किरदार निभा सकते हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि ये तीनों लोग (सैथ रॉलिंस, सीएम पंक और कोडी रोड्स) ये काम कर सकते हैं.’

---Advertisement---

JBL ने आगे कहा, ‘मैंने कई बार बोला है कि जब आप रेसलर्स की मीटिंग में जाते हैं, तो स्टोरीलाइन, एंगल या फिनिश को लेकर हमेशा एक व्यक्ति बात करता है. आपके मन में उनके लिए सम्मान होता है और उनके पास एक क्षमता होती है, जो उन्हें सभी से अलग बनाती है. ये तीनों वो लोग हैं. मुझे लगता है कि वो तीन शानदार काम करेंगे. वो काफी स्मार्ट हैं. ये काम मुश्किल है लेकिन उनके पास ये काम करने की समझ है.”

ये भी पढ़ें:- WWE Crown Jewel 2025 में Triple H द्वारा की गई 3 गलतियां जिनसे हो सकता है तगड़ा नुकसान

WWE दिग्गज ट्रिपल एच से हुई कई गलतियां

ट्रिपल एच ने क्रिएटिव हेड बनने के बाद ये कुछ गलतियां उन्होंने की है:

  • ऑस्टिन थ्योरी का असफल Money in the Bank कैश-इन.
  • कैरियन क्रॉस की खराब बुकिंग.
  • वुमेंस टैग टीम डिवीजन को नजरअंदाज करना.
  • चैड गेबल को IC चैंपियन बनाने का मौका गंवाना.
  • एजे स्टाइल्स की लगातार कमजोर बुकिंग.
  • गोल्डबर्ग की रिटायरमेंट स्पीच काट देना.
  • जजमेंट डे को टैग टीम चैंपियन बनाना और फिर डिफेंड करने का मौका नहीं देना.
  • ड्रू मैकइंटायर का लगातार वर्ल्ड टाइटल मैचों में हारना.
  • एलेक्सा ब्लिस की वापसी के बाद उनके लिए कोई प्लान नहीं.
  • WWE वुमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन के लिए नई विरोधी नहीं ढूंढ पाना.
  • जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर पर कई गलतियां .

    ये भी पढ़ें:- WWE Crown Jewel 2025 में करारी हार के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ Roman Reigns का अगला मैच हो सकता है

    HISTORY

    Written By

    Ujjaval Palanpure


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.