WWE दिग्गज John Cena की एक्स-गर्लफ्रेंड को मारपीट करने वाले पति से राहत, इतने करोड़ देने के बाद मिला छुटकारा
निकी बैला ने पिछले साल घरेलू हिंसा के चलते अपने पति को जेल की हवा खिलाई थी. उन्होंने तुरंत ही तलाक की अपील भी की थी. अब बैला ने इस मामले को लेकर बड़ी जानकारी दी है.
WWE: रेसलिंग की दुनिया में जॉन सीना की एक्स-गर्लफ्रेंड निकी बैला ने खूब नाम कमाया. WWE विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ाने में उनका योगदान बहुत खास रहा. कई उपलब्धियां उन्होंने हासिल की. हालांकि, बैला को पर्सनल लाइफ में सफलता नहीं मिली. अब तो उनका तलाक भी हो गया है. निकी ने 2022 में आर्टेम चिगविंटसेव से शादी की थी लेकिन पिछले साल इनका रिलेशन खराब हो गया.
निकी और आर्टेम का एक बेटा भी है जिसका नाम मैटेओ है. पिछले साल निकी ने आर्टेम के ऊपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. पुलिस ने चिगविंटसेव को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद बैला ने तलाक की अर्जी दी थी. हालांकि, चिगविंटसेव को उसी दिन 25 हजार डॉलर की जमानत पर रिहाई दे दी गई थी. अब बैला ने एक इंटरव्यू में बता दिया है कि उनका तलाक हो चुका है.
WWE दिग्गज निकी बैला ने क्या कहा?
TMZ ने सबसे पहले अपनी रिपोर्ट में निकी और आर्टेम के तलाक होने की बात कही थी. अब निकी बैला ने The Nikki & Brie शो में इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “आर्टेम और मेरे तलाक के समझौते को लेकर सभी ने अपनी राय दी. TMZ ने इसे पब्लिश किया और फिर सभी ने इसे उठाया. यह मेरे लिए हैरानी वाली बात है कि हमारी सरकार इन चीजों को पब्लिक होने देती है. लेकिन दुनिया ऐसी ही है. यह ठीक है क्योंकि हम यहां पर हैं.
उन्होंने आगे कहा, “तलाक का इससे कोई लेना-देना नहीं है कि क्या घटना हुई. तलाक तो तलाक होता है. इसका मतलब है कॉपी और शादी के दौरान साइन किया गया कॉन्ट्रैक्ट. इस कारण से हमारा समझौता वही है जो सभी ने देखा. हां मुझे आर्टेम को 200,000 डॉलर (करीब 2 करोड़) देने पड़े”. एक तरह से कहा जाए तो बैला के लिए 2024 बिल्कुल भी सही नहीं रहा है. आर्टेम से छुटकारा पाने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.YLINK- https://youtu.be/skpUfq53TRU
निकी बैला का जॉन सीना के साथ भी रहा था रिलेशन
फैंस ने निकी बैला और जॉन सीना की जोड़ी को भी खूब प्यार दिया. दोनों एक-दूसरे को साल 2012 से डेट कर रहे थे. WrestleMania 33 में बीच रिंग में लाखों लोगों के सामने सीना ने बैला को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था. तब लगा थी कि दोनों का रिलेशन बढ़िया चलेगा और जल्द शादी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
2018 में सीना और बैला का रिश्ता खत्म हो गया था. दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थीं. इनके अलग होने के कारण का आज तक खुलासा भी नहीं हुआ है. 2020 में सीना ने शे शरियातज़ादेह से शादी कर ली थी. सीना की पर्सनल लाइफ अभी सही चल रही है लेकिन निका का हाल बहुत बुरा है.
ये भी पढ़िए- WWE Money in the Bank में रैपर-यूट्यूबर के साथ John Cena मचाएंगे तबाही, Roman Reigns के भाइयों का होगा बुरा हाल!