WWE रेसलर John Cena के पिता हुए आग बबूला, बेटे के विलेन बनने के जवाब में फैंस को दी ‘गाली’, वीडियो वायरल
Elimination Chamber में हील बनकर जॉन सीना ने सभी को सदमे में डाल दिया था. उनके पिता भी लगातार गुस्से में हैं क्योंकि फैंस उनसे सवाल पूछने में लगे हुए हैं.
John Cena: WWE Elimination Chamber 2025 के बाद जॉन सीना की पूछ बहुत ज्यादा हो गई है. उन्होंने कोडी रोड्स को पीटकर हील टर्न लिया, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था. सीना को यह काम करने में बहुत समय लग गया. उन्होंने इसके लिए अपने फैंस को दोषी ठहराया है. सीना बहुत भड़के हुए दिख रहे हैं. वैसे इस पूरी घटना के पीछे द रॉक का हाथ है. उनके कहने पर ही इतना बड़ा मामला हुआ. उन्होंने ही कोडी का हाल खराब करने का निर्णय लिया था. सीना के हील टर्न पर उनके पिता जॉन सीना सीनियर से भी सवाल पूछे जा रहे हैं. सीनियर जहां भी जा रहे हैं वहां पर फैंस उन्हें घेर रहे हैं. वह इस बात से बहुत गुस्सा हैं. उनका एक और वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह फैंस के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.
जॉन सीना सीनियर ने फैंस से क्या कहा?
जॉन सीना के हील टर्न के बाद से उनके पिता काफी व्यस्त हो गए हैं. दर्शक लगातार उनसे उनके बेटे द्वारा की गई हरकत के बारे में पूछ रहे हैं. अब सीनियर का प्रशंसकों पर भड़कने का एक वीडियो एक्स पर आग की तरह फैल गया है. उन्होंने फैंस से कहा कि वह इन बातों से थक चुके हैं और उन्हें अब यह सीधा सवाल उनके बेटे से पूछना चाहिए. इतना ही नहीं जिन लोगों ने उनसे सवाल पूछा था उनके के लिए गलत शब्दों का प्रयोग भी सीनियर ने किया. पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने कई टीवी शोज में हिस्सा लिया. वहां पर भी वह ज्यादातर गुस्से में ही दिखे.
John Cena’s father has had enough of people asking him about his son’s heel turn.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 28, 2025
pic.twitter.com/cKo74KIs0a
क्या WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना बन पाएंगे चैंपियन?
जॉन सीना 16 वर्ल्ड खिताब के साथ रिक फ्लेयर की बराबरी पर चल रहे हैं. एक बार वह चैंपियन बन गए तो इतिहास रच देंगे. WrestleMania 41 में उनका सपना पूरा हो सकता है. कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को उनके खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं. सीना ने चैंबर मैच जीतकर कोडी के खिलाफ मैच प्राप्त किया. पहले लगा था कि दोनों की फ्यूड साधारण रहेगी लेकिन सीना के हील टर्न ने मामले को बहुत ऊपर उठा दिया. WWE के इस कदम की तारीफ की जा रही है. वैसे भी सीना अपने रिटायरमेंट टूर पर हैं. वह जितनी नई चीजें करेंगे उतने ही यादगार पल फैंस को मिलेंगे.