रिकॉर्ड 17वीं बार WWE चैंपियन बनने के बाद ‘प्लेन से कूदे John Cena,’ मशहूर भारतीय एक्ट्रेस के साथ वाली फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
जॉन सीना की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. उनके तगड़े एक्शन को फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
John Cena: हाल ही में WWE WrestleMania 41 का सफल समापन हुआ है. जॉन सीना तब से छाए हुए हैं. नाइट-2 में उन्होंने बेईमानी से कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती. इसके बाद Raw के शो में उन्होंने खुद को रियल चैंपियन बताया. हालांकि, रैंडी ऑर्टन ने उनके ऊपर RKO लगा दिया.
सीना अब एक और बेहतरीन चीज के कारण चर्चा में आ गए हैं. सीना के जन्मदिन पर उनकी जबरदस्त फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट का धमाकेदार ट्रेलर प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है, जिसमें भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और इदरीस एल्बा भी हैं. इन तीनों का दमदार लुक हर किसी के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
कब रिलीज होगी WWE दिग्गज जॉन सीना की फिल्म?
हेड्स ऑफ स्टेट एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति विल डेरिंगर और यूके के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क के बीच दुश्मनी दिखाई गई है. डेरिंगर की भूमिका में जॉन सीना और क्लार्क की भूमिका में इदरीस एल्बा हैं. हालांकि, कहानी में दुनिया को बचाने के लिए इन दोनों को साथ में भी काम करना पड़ता है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा उनकी मदद करती हैं.
आपको बता दें हेड्स ऑफ स्टेट 2 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो पर पूरी दुनिया में रिलीज होगी. फिल्म में मजेदार कॉमेडी भी है. इसके ट्रेलर को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. फिल्म रिलीज होने के बाद कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं. हेड्स ऑफ स्टेट के डायरेक्टर इल्या नाइशुलर हैं. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल में रिलीज की जाएगी.
WWE Backlash 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
हॉलीवुड के साथ-साथ WWE में भी जॉन सीना ने धमाल मचाया हुआ है. उनका रिटायरमेंट टूर अभी चल रहा है. पूरे साल वह अपना जलवा दिखाएंगे. Backlash 2025 में भी उनका मैच होगा, जिसका आयोजन 10 मई को होने वाला है. इस इवेंट में सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे. दोनों के बीच बहुत जल्द मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है.
Raw के शो में जॉन सीना ने शानदार प्रोमो दिया. एक बार फिर उन्होंने फैंस के ऊपर निशाना साधा. सैगमेंट के अंत में अचानक पीछे से आकर रैंडी ने उन्हें RKO लगा दिया. यह देखकर फैंस का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया था. दोनों के बीच दुश्मनी अब देखने को मिलेगी. इनका इतिहास काफी जबरदस्त रहा है.
ये भी पढ़ें- 4 दिग्गज जिन्होंने WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है, हाल ही में रचा गया इतिहास.