---Advertisement---

 
WWE

WWE के नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन John Cena की कितनी है नेटवर्थ, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

हाल ही में WrestleMania 41 में जॉन सीना चैंपियन बने हैं. उन्होंने कोडी रोड्स को हराया. आइए उनकी नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं.

John Cena
John Cena

WWE: रेसलिंग वर्ल्ड में इस समय जॉन सीना छाए हुए हैं. एलिमिनेशन चैंबर में उन्होंने हील टर्न लिया था. हाल ही में हुए WrestleMania 41 में उन्होंने बेईमानी से कोडी रोड्स को हराकर अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीता. उनका अभी रिटायरमेंट टूर चल रहा है तो वह आगे और भी बड़े कारनामे करते हुए दिख सकते हैं. ऐसा लगता है कि WWE ने उनके लिए शानदार योजनाएं तैयार की हैं.

जॉन सीना की इन-रिंग सफलता कहानी का केविन एक हिस्सा है. पर्दे के पीछे सीना का साम्राज्य बहुत बड़ा है. साल दर साल उनके फाइनेंशियल पावरहाउस में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. सीना हॉलीवुड के भी बड़े एक्टर हैं. कमाई के उनके पास बहुत साधन हैं. आप उनकी मौजूदा नेटवर्थ के बारे में जानकर जरूर चौंक जाएंगे.

---Advertisement---

जॉन सीना की नेटवर्थ कितनी है?

Celebrity Net Worth की रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में जॉन सीना की नेटवर्थ 85 मिलियन डॉलर (7 अरब से ऊपर) है. सीना का WWE में सफर साल 2002 में शुरू हुआ था. तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. WWE ने शुरुआत से ही उन्हें बड़ा पुश दे दिया. इस कारण से वह दर्शकों के बीच छा गए. दो दशक तक सीना ने लगातार फेस के रूप में काम किया. साल दर साल उनकी मर्चेंडाइज सेल्स बढ़ती गई.

रेसलिंग वर्ल्ड में नाम बनाने के बाद सीना ने हॉलीवुड में कदम रखा. इस वजह से WWE में उनका शेड्यूल पार्ट-टाइम हो गया. सीना ने अपनी एक्टिंग से भी सभी का दिल जीत लिया. उनकी सभी फिल्मों ने पूरी दुनिया में जबरदस्त कमाई की है. सीना की एटवर्टाइजमेंट के जरिए भी बढ़िया कमाई होती है. अब तो उन्हें WWE में आने का भी मोटा पैसा मिलता है. सीना की इनकम में आगे जाकर लगातार इजाफा होते रहेगा.

---Advertisement---

WWE Backlash 2025 में जॉन सीना मचाएंगे बवाल

WWE ने Backlash 2025 की तैयारी शुरू कर दी है. Raw के एपिसोड में कुछ नई कहानियां सामने निकलकर आई हैं. इस प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा जॉन सीना भी बनने वाले हैं. सीना वहां पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दांव पर लगाएंगे. उन्हें नया प्रतिद्वंदी भी मिल गया है, जिनका नाम दिग्गज रैंडी ऑर्टन है.

Raw में सीना ने प्रोमो देते हुए खुद को रियल चैंपियन बताया. एक बार फिर उन्होंने दर्शकों की जमकर बेइज्जती की. हालांकि, अपनी बात खत्म करने के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा. रैंडी ऑर्टन ने पीछे से आकर उन्हें जबरदस्त स्पीयर देकर उनकी हालत खराब कर दी. WWE द्वारा बहुत जल्द इन दोनों दिग्गजों के बीच टाइटल मैच का ऐलान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 5 सुपरस्टार्स जो अभी तक WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं, जानिए किसका रहा सबसे लंबा टाइटल रन?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.