WWE में आखिरी बार इन शोज़ और तारीखों पर दिखेंगे John Cena, फिर कह देंगे रेसलिंग को हमेशा के लिए अलविदा
WWE में जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर का बहुत जल्द अंत हो जाएगा. अब कुछ ही प्रोग्राम के लिए उन्हें शेड्यूल किया गया है. आइए आपको इनके बारे में जानकारी प्रदान करते हैं.

John Cena: WWE में मौजूदा समय में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. 2025 की शुरुआत से वह लगातार काम कर रहे हैं. दिसंबर में वह अपने WWE करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. खैर 2025 के आठ महीने खत्म होने वाले हैं. सीना का रिटायरमेंट मैच भी नजदीक आ रहा है. कई फैंस भावुक भी हैं क्योंकि सीना को दोबारा रिंग में देखना फिर मुश्किल है. सीना ने पिछले 23 सालों में गजब का काम कर फैंस का खूब मनोरंजन किया है. खैर अब हम आपको यहां सीना की बाकी बची हुई डेट्स के बारे में जानकारी देंगे.
WWE दिग्गज जॉन सीना का शेड्यूल
जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर अभी तक इमोशनल तौर पर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मार्च में उन्होंने हील टर्न लिया. हाल ही में हुए समरस्लैम से पहले SmackDown के एपिसोड में वह बेबीफेस बन गए. सीना अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास भी रच चुके हैं. सीना की राइवलरी इस समय लोगन पॉल के साथ चल रही है. पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में दोनों का आमना-सामना हुआ था. दोनों के बीच 31 अगस्त को Clash in Paris में फर्स्ट टाइम एवर मैच होने वाला है. इससे पहले 29 अगस्त को फ्रांस के ल्योन में होने वाले SmackDown के अंतिम एपिसोड में भी वह एंट्री करेंगे.
फ्रांस के शो पूरे करने के बाद सीना की छह WWE डेट्स बच जाएंगी क्योंकि टोटल उनके पास दस प्रोग्राम है. दो का ऐलान होना अभी बाकी है. सीना को SmackDown के तीन शो, Wrestlepalooza, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Crown Jewel और Survivor Series के लिए शेड्यूल किया गया है. Raw के एक एपिसोड में भी वह नज़र आए. 13 दिसंबर को होने वाले Saturday Night’s Main Event में सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं.
Every confirmed date for the remainder of John Cena’s Farewell Tour.
10 dates left, 8 have been officially announced. pic.twitter.com/oCWPw7tqzM---Advertisement---— Chris Van Vliet (@ChrisVanVliet) August 24, 2025
जॉन सीना का ब्रॉक लैसनर से भी होगा मैच
जॉन सीना के लोगन पॉल के बाद अन्य विरोधियों का ऐलान नहीं किया गया है. SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने दो साल बाद वापसी कर सीना को एफ-5 लगाया था. उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए थे. कंपनी ने इस बात के संकेत दे दिए कि सीना और लैसनर के बीच एक अंतिम मुकाबला जल्द होगा. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगले महीने 20 सितंबर को होने वाले Wrestlepalooza में दोनों के बीच टक्कर हो सकती है. ट्रिपल एच ने भी साफ कह दिया था कि सीना के अनुरोध पर ही लैसनर की वापसी कराई गई है.
ये भी पढ़ें:- WWE Clash in Paris में कर दी ये 3 गलतियां, तो Triple H पर जमकर फूटेगा फैंस का गुस्सा!