---Advertisement---

 
WWE

WWE में John Cena का रिटायरमेंट मैच हुआ कंफर्म, इस बड़े इवेंट में करियर करेंगे खत्म

WWE में कुछ महीनों बाद जॉन सीना अपना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. उनके मुकाबले को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

जॉन सीना

John Cena: WWE में मौजूदा समय में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. फैंस उन्हें लेकर काफी उत्साहित हैं. एक बुरी बात यह है कि अब उनकी कुछ ही डेट्स बची हुई हैं. दिसंबर में वह अपना करियर खत्म करेंगे. सीना अभी तक कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ, लोगन पॉल और सीएम पंक के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि सीना अपना रिटायरमेंट मैच कब लड़ेंगे. अब लगभग इसकी पुष्टि हो गई है.

जॉन सीना का कब होगा रिटायरमेंट मैच?

जॉन सीना ने पिछले साल ऐलान किया था कि 2025 उनका आखिरी होगा. सीना ने इस साल Elimination Chamber में हील टर्न लिया. उन्होंने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया. रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती. सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा. पिछले महीने समरस्लैम में सीना ने अपना टाइटल रोड्स के हाथों गंवाया.

---Advertisement---

WrestleVotes के अनुसार जॉन सीना का WWE में फाइनल मैच 13 दिसंबर को Saturday Night’s Main Event में होगा, जो वाशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरीना से लाइव प्रसारित किया जाएगा. इस चीज पर अब लगभग मुहर लग चुकी है. सीना का अंतिम विरोधी कौन होगा इसके बारे में अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है. कहा जा रहा है कि ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी टक्कर हो सकती है.

WWE Wrestlepalooza 2025 में होगा बड़ा मैच

Wrestlepalooza 2025 का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. 25 साल बाद इस शो की वापसी हो रही है. वहां पर जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. उनका मैच ब्रॉक लैसनर के साथ ऑफिशियल कर दिया गया है. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में सैमी ज़ेन और सीना के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. मुकाबले में लैसनर ने दखलअंदाजी की. उन्होंने सैमी को एक एफ-5 लगाया. इसके बाद उन्होंने जॉन सीना को दो एफ-5 लगाए. लैसनर ने बैकस्टेज सीना को Wrestlepalooza 2025 के लिए चुनौती पेश की. WWE ने तुरंत ही दोनों के बीच मैच ऑफिशियल कर दिया.

ये भी पढ़ें:-3 WWE दिग्गज जिन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट में सबसे ज्यादा मैच हारकर अपनी बेइज्जती कराई है

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.