WWE: WWE में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है. फेस के तौर पर उन्होंने कंपनी को एक अलग लेवल पर पहुंचाया. सीना ने हमेशा अपने गिमिक पर ही काम किया है और इस पर वह अटल रहे. शायद इस कारण से उन्हें सफलता मिली और वह फैंस को बीच बने रहे. 21 साल बाद एलिमिनेशन चैंबर 2025 में सीना ने हील टर्न लिया, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था.
सीना का तकिया कलाम “you can’t see me” काफी फेमस है. वह फाइव नकल शफल लगाने से पहले मुंह पर हाथ फेरते हुए इसका प्रयोग करते हैं. सीना के इस कैचफ्रेज़ ने कई मीम्स को जन्म भी दिया है. हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि उन्होंने अपनी यह खास कहावत कैसे बनाई. इस बारे में खुद ही सीना ने अपनी बात रखी है.
WWE दिग्गज जॉन सीना ने उतपत्ति का किया खुलासा
जॉन सीना का हील रन मौजूदा समय में जबरदस्त चल रहा है. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रचा. हाल ही में Philadelphia Fan Expo में जॉन सीना ने क्राउड को संबोधित किया. वहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. सीना ने सभी के फेवरेट कैचफ्रेज़ के पीछे की प्रेरणा का खुलासा भी किया.
दिग्गज ने कहा, “यह एक खास घटना थी. मेरे भाई ने मुझे टीवी पर ऐसा करने की चुनौती दी थी. मैं वेलोसिटी नामक प्रोग्राम में था, जिसे कोई नहीं देखता था या जिसकी कोई परवाह नहीं करता था. लेकिन मुझे पर्सनल तौर पर यह बहुत पसंद आया क्योंकि यह एकमात्र मैच था जिसे मैं देख सकता था. उसने मुझे टीवी पर ऐसा करने की चुनौती दी और मैंने ऐसा किया“. कुछ साल पहले Jimmy Fallon में एपीयरेंस के दौरान सीना ने बताया था कि उनका “you can’t see me” के दौरान हाथों का मोशन आर्टिस्ट टोनी यायो के कारण हुआ था, जिन्होंने So Seductive म्यूजिक वीडियो में अपने चेहरे पर हाथ रखा था.
WWE Saturday Night’s Main Event में होगा जॉन सीना का मैच
हाल ही में हुए बैकलैश 2025 में जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी. मैच में आर-ट्रुथ की दखलअंदाजी की वजह से सीना को फायदा हुआ था. हालांकि, शो के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में सीना ने ट्रुथ को टेबल पर पटक दिया था. आपको बता दें सीना को अपने बचपन का हीरो ट्रुथ मानते हैं.
आगामी 24 मई को Saturday Night’s Main Event होने वाला है. वहां पर ट्रुथ और सीना के बीच मैच तय किया गया है. दोनों के बीच नॉन-टाइटल मैच होगा. देखना होगा कि सीना हील के रूप में एक बार फिर कैसा काम करते हैं.
JOHN CENA PUT R TRUTH THROUGH
— We R Wrestling (@WeRWrestlingg) May 11, 2025
A TABLE AT THE #WWEBACKLASH PRESS CONFERENCE!!! pic.twitter.com/tFmeP1rCYs
ये भी पढ़ें- WWE में Dominik Mysterio प्यार में दूसरी महिला को देंगे धोखा! अब इस हॉट रेसलर पर फिसला दिल