---Advertisement---

WWE

WWE दिग्गज John Cena के मशहूर तकिया कलाम “you can’t see me” की कैसे हुई थी उत्पत्ति? जानिए पूरी कहानी

WWE में कई सालों से जॉन सीना काम कर रहे हैं. मौजूदा समय में उनका रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अब उन्होंने अपनी एक फेमस चीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

John Cena
John Cena

WWE: WWE में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है. फेस के तौर पर उन्होंने कंपनी को एक अलग लेवल पर पहुंचाया. सीना ने हमेशा अपने गिमिक पर ही काम किया है और इस पर वह अटल रहे. शायद इस कारण से उन्हें सफलता मिली और वह फैंस को बीच बने रहे. 21 साल बाद एलिमिनेशन चैंबर 2025 में सीना ने हील टर्न लिया, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था.

सीना का तकिया कलाम “you can’t see me” काफी फेमस है. वह फाइव नकल शफल लगाने से पहले मुंह पर हाथ फेरते हुए इसका प्रयोग करते हैं. सीना के इस कैचफ्रेज़ ने कई मीम्स को जन्म भी दिया है. हालांकि, बहुत कम लोगों को पता होगा कि उन्होंने अपनी यह खास कहावत कैसे बनाई. इस बारे में खुद ही सीना ने अपनी बात रखी है.

---Advertisement---

WWE दिग्गज जॉन सीना ने उतपत्ति का किया खुलासा

जॉन सीना का हील रन मौजूदा समय में जबरदस्त चल रहा है. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रचा. हाल ही में Philadelphia Fan Expo में जॉन सीना ने क्राउड को संबोधित किया. वहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. सीना ने सभी के फेवरेट कैचफ्रेज़ के पीछे की प्रेरणा का खुलासा भी किया.

दिग्गज ने कहा, “यह एक खास घटना थी. मेरे भाई ने मुझे टीवी पर ऐसा करने की चुनौती दी थी. मैं वेलोसिटी नामक प्रोग्राम में था, जिसे कोई नहीं देखता था या जिसकी कोई परवाह नहीं करता था. लेकिन मुझे पर्सनल तौर पर यह बहुत पसंद आया क्योंकि यह एकमात्र मैच था जिसे मैं देख सकता था. उसने मुझे टीवी पर ऐसा करने की चुनौती दी और मैंने ऐसा किया“. कुछ साल पहले Jimmy Fallon में एपीयरेंस के दौरान सीना ने बताया था कि उनका “you can’t see me” के दौरान हाथों का मोशन आर्टिस्ट टोनी यायो के कारण हुआ था, जिन्होंने So Seductive म्यूजिक वीडियो में अपने चेहरे पर हाथ रखा था.

---Advertisement---

WWE Saturday Night’s Main Event में होगा जॉन सीना का मैच

हाल ही में हुए बैकलैश 2025 में जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी. मैच में आर-ट्रुथ की दखलअंदाजी की वजह से सीना को फायदा हुआ था. हालांकि, शो के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में सीना ने ट्रुथ को टेबल पर पटक दिया था. आपको बता दें सीना को अपने बचपन का हीरो ट्रुथ मानते हैं.

आगामी 24 मई को Saturday Night’s Main Event होने वाला है. वहां पर ट्रुथ और सीना के बीच मैच तय किया गया है. दोनों के बीच नॉन-टाइटल मैच होगा. देखना होगा कि सीना हील के रूप में एक बार फिर कैसा काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- WWE में Dominik Mysterio प्यार में दूसरी महिला को देंगे धोखा! अब इस हॉट रेसलर पर फिसला दिल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

England Test Team
क्रिकेट

England vs Zimbabwe: लंबे समय बाद इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगा जिम्बाब्वे, सैम कुक को डेब्यू का मौका

सैम कुक इंग्लैंड की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे, जबकि बेन स्टोक्स इंजरी से वापसी करते हुए टीम की कप्तानी संभालेंगे.

View All Shorts