WWE दिग्गज John Cena ने तोड़ा फैंस का दिल, अफवाहों पर विराम लगाकर रिटायरमेंट टूर आगे ना बढ़ाने का लिया फैसला
WWE में जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. 13 दिसंबर को वह अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. हाल ही में अफवाहें सामने आईं कि वह अपने रिटायरमेंट टूर को आगे बढ़ा सकते हैं. इस पर सीना ने क्लियर अपनी बात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी के सामने रख दी है. जानिए उन्होंने क्या कहा.
John Cena: जॉन सीना 13 दिसंबर, 2025 को WWE में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. इस पूरे साल उनका रिटायरमेंट टूर चला है. कई लोगों को लगता है कि वह आगे भी मुकाबले लड़ेंगे. कुछ का यह भी मानना है कि उनका रिटायरमेंट टूर आगे बढ़ सकता है. हालांकि, सीना इस दिसंबर में संन्यास लेने के अपने वादे पर कायम रहेंगे. 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने साफ कर दिया है कि वह इसके आगे काम नहीं करेंगे. उन्होंने विदाई दौरे को बढ़ाने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
जॉन सीना ने दिया बड़ा बयान
जॉन सीना का 13 दिसंबर को होने वाले Saturday Night’s Main Event में अंतिम मैच होगा. ट्रिपल एच ने भी इसका पोस्टर जारी करते हुए टिकटों की बिक्री के बारे में बताया था. सीना को देखने के लिए लोगों की इस बार भीड़ लगने वाली है. टिकटों की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. WWE द्वारा हर तरीके से सीना के अंतिम मैच का प्रचार किया जाता है. सभी इसे यादगार बनाना चाहते हैं.
सीना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका विदाई मैच 13 दिसंबर को ही होगा. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा,”किसी भी अटकलें या अफवाहों के बावजूद, 6 जुलाई, 2024 को मैंने घोषणा की कि मैं WWE रिंग से संन्यास ले लूंगा. मैं पूरी तरह से परफेक्ट नहीं हूं. लेकिन एक ऐसा इंसान बनने की कोशिश करता हूं जिसका बात का मोल हो. 13 दिसंबर, 2025 को मेरा आखिरी मैच होगा. WWE ने मुझे जो भी पल दिए हैं. उनके लिए मैं बेहद आभारी हूं. मैं अंतिम मैच के लिए काफी उत्साहित हूं. आप सभी से आखिरी बार मिलने का इंतजार कर रहा हूं”.
Despite any speculation or rumors, on July 6, 2024 I announced I would retire from WWE in ring participation. I am far from perfect but strive to be a person whose word has value. 12/13/25 will be my final match. I am beyond grateful for every moment WWE has given me. I am… https://t.co/TnUPfuEfzx
---Advertisement---— John Cena (@JohnCena) October 17, 2025
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आकर इंजर्ड Seth Rollins की जगह की भरपाई कर सकते हैं
WWE Crown Jewel 2025 में जॉन सीना ने जीत दर्ज की
हाल ही में Crown Jewel 2025 का आयोजन पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. वहां पर जॉन सीना का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ हुआ. दोनों के बीच धमाकेदार मुकाबला करीब 27 मिनट तक लगा. सीना और एजे ने मैच के दौरान अपने पुराने विरोधियों के मूव्स लगाकर उन्हें ट्रिब्यूट भी दिया. अंत में सीना ने स्टाइल्स के ऊपर जबरदस्त जीत हासिल की. मैच के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर सम्मान दिखाया.
ये भी पढ़ें:-3 फेमस सुपरस्टार्स जो WWE के अगले द बीस्ट Brock Lesnar बन सकते हैं