---Advertisement---

 
WWE

WWE में The Rock और John Cena के साथ आ सकता है 14 बार का वर्ल्ड चैंपियन, हॉल ऑफ फेमर ने कर दी भविष्यवाणी

द रॉक और जॉन सीना के साथ भविष्य में कुछ रेसलर्स आ सकते हैं. केविन नेश ने पहला नाम 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन का लिया है. शायद इसके बारे में जानकर आप हैरानी में पड़ सकते हैं.

WWE (26)

John Cena: WWE Elimination Chamber 2025 की तूफानी रात को कोई भी भूल नहीं पा रहा है. वहां पर जॉन सीना ने अपने खतरनाक काम से सभी को हिलाकर रख दिया था. उन्होंने कोडी रोड्स को पीटकर विलेन रूप अपनाया. द रॉक को उन्होंने अपनी आत्मा सौंप दी. रॉक और सीना साथ काम करते हुए दिखेंगे. सीना ने हील बनने के लिए बहुत इंतजार कराया. 21 साल बाद सीना हील बने और वह भी अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान. यह काफी चौंकाने वाला कदम WWE का रहा। रॉक और सीना अपने साथ आगे जाकर कुछ रेसलर्स को जोड़ सकते हैं. रैंडी ऑर्टन इनके साथ जा सकते हैं और यह बात WWE दिग्गज केविन नेश ने कही है. आप जानते हैं कि केविन NWO के संस्थापक सदस्य रहे हैं. उनका मानना है कि ऑर्टन को भी अपनी आत्मा रॉक को दे देनी चाहिए.

WWE दिग्गज केविन नेश ने क्या कहा?

द रॉक और जॉन सीना जब साथ आए तो एकदम से हलचल पैदा हो गई. इसके बाद लगातार कहा गया कि इनके ग्रुप में अन्य लोग भी आ सकते हैं. वैसे आगे जाकर ऐसा हो सकता है. WWE में कुछ भी संभव है. कुछ रेसलर्स को फायदा पहुंचाने के लिए यह चीज की जा सकती है. केविन नेश ने इस पर अपनी बात रखी. Kliq This पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “रैंडी ऑर्टन को द रॉक और जॉन सीना के साथ शामिल करना चाहिए. यह कॉपीकैट होगा लेकिन मेरा मतलब है कि आप इसे पैकेज देते हैं तो बड़ी चीज हो सकती है. मुझे नहीं लगता है कि ट्रेविस स्कॉट इनके साथ जुड़ने के लिए सही व्यक्ति हैं.”

---Advertisement---

WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना की होगी खतरनाक टक्कर

Elimination Chamber में जॉन सीना ने चैंबर मैच जीता था. इसके तहत उन्होंने WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच पाया. पहले लगा था कि दोनों के बीच साधारण मैच होगा लेकिन सीना के हील टर्न ने रोमांच बढ़ा दिया. Elimination Chamber के बाद से रॉक ने भी अपनी शक्ल रिंग में नहीं दिखाई है. वह भी कभी ना कभी आकर अपना जलवा बिखेरेंगे. अब तो उन्होंने सीना का साथ देना है. कोडी को उन्होंने बड़ा झटका दे दिया है. रोड्स ने पिछले साल WrestleMania में रोमन रेंस को हराकर टाइटल जीता था. अब उनकी बादशाहत पर तलवार लटकती हुई दिख रही है. सीना उनका काम-तमाम करने के लिए बेकरार लग रहे हैं

ये भी पढ़ें:- Roman reigns से लेकर Seth Rollins…WWE की 3 दुश्मनियां जो कभी भी खत्म होने वाली नहीं हैं

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.