---Advertisement---

 
WWE

एक या दो नहीं WWE दिग्गज Randy Orton की बॉडी पर बने हैं 11 खास टैटू, जानें क्या है इनका मतलब

WWE में रैंडी ऑर्टन ने हमेशा अपने काम से सभी का दिल जीता है. वह अपने टैटू को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. क्या आपको उनकी बॉडी पर बने हुए टैटू का मतलब पता है?

रैंडी ऑर्टन

WWE: WWE में 2002 में रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की थी. इसके बाद से लगातार वह कंपनी के साथ बने हुए हैं. मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में वह काम कर रहे हैं. ऑर्टन अपने करियर में लगभग सबुकछ हासिल कर चुके हैं. फ्यूचर में जरूर उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. ऑर्टन ने हमेशा अपने कैरेक्टर के साथ-साथ फीजिक पर भी काम किया. उनकी बॉडी अब काफी तगड़ी हो गई है.

रैंडी ऑर्टन की बॉडी पर खूब टैटू भी बने हुए हैं. वह इसके जबरदस्त कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. ऑर्टन छाती चौड़ी कर अपने टैटू को सभी को दिखाते हैं. हालांकि, इनको बनाने के पीछे भी बहुत कारण हैं. आइए आपको हम द वाइपर के टैटू के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करते हैं.

---Advertisement---

रैंडी ऑर्टन के टैटू का क्या मतलब है?

रैंडी ऑर्टन के शरीर पर कुल 11 टैटू हैं और हर किसी का अलग-अलग अर्थ है:

-अलाना: अलाना ऑर्टन रैंडी ऑर्टन की पहली बेटी है, जिसका जन्म 12 जुलाई, 2008 को हुआ था. ऑर्टन ने अपनी बाईं और निचले हाथ पर अंकों में अलाना का नाम और जन्मतिथि का टैटू बनाया हुआ है.

---Advertisement---

-किम: रैंडी ऑर्टन की मौजूदा पत्नी का नाम किम्बर्ली केसलर है. ऑर्टन ने उनके छोटे नाम किम को बाएं हाथ की बीच वाली उंगली पर दिल के छोटे से निशान के साथ गुदवाया है.

-ट्राइबल आर्ट और पैटर्न: ट्राइबल आर्ट टैटू सभी स्टार्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं. ऑर्टन ने दोनों हाथों और पीठ पर ट्राइबल आर्ट टैटू बनाया है. उन्होंने OVW के दौरान इसे बनाया था. तब से वह इसमें कुछ अलग-अलग डिजाइन भी जोड़ चुके हैं.

-बाइबिल की आयत: रैंडी ऑर्टन ने अपने दाहिने हाथ पर धार्मिक टैटू भी बनाया हुआ है. यह बाइबिल का एक आयत है, जिसमें सचेत और सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

-खोपड़ी और यूएस मरीन: रैंडी ऑर्टन ने अपने दोनों ऑर्म को खोपड़ी की आस्तीन से ढका हुआ है. यह उनके ट्राइबल आर्ट टैटू के बहुत पास में है. ऑर्टन ने अपने बाएं हाथ पर यूएस मरीन का टैटू भी बनाया हुआ है.

-रेड रोज: ऑर्टन ने अपनी पहली बेटी अलाना के नाम के ऊपर रेड रोज का टैटू भी बनाया है. उन्होंने कई बार इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं.

-उड़ता हुआ सफेद कबूतर: सफेद कबूत हमेशा प्रेम को दर्शाता है. उड़ते हुए कबूतर का टैटू प्रेम, किस्मत और भरोसे का प्रतिनिधित्व करता है. ऑर्टन ने अपने बाएं हाथ पर इसका टैटू बनाया है.

-गुलाब: रैंडी ऑर्टन ने अपने दोनों ऑर्म पर बहुत सारे गुलाब के टैटू बनाए हैं. यह चीज प्यार और दोस्ती का प्रतिनिधित्व करती है.

-मैचिंग कपल: रैंडी ऑर्टन और उनकी पत्नी दोनों ने अपनी बॉडी पर मैचिंग कपल टैटू बनाया हुआ है. रैंडी ने लेफ्ट साइड की पसली पर यह टैटू बनाया है. वैसे यह मैचिंग कपल टैटू एक रहस्य है, जिसका आजतक कुछ पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़िए-WWE दिग्गज Roman Reigns के शरीर पर बने खास टैटू के पीछे छिपी है एक दिलचस्प कहानी, पढ़ें विस्तार से

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.