---Advertisement---

 
WWE

DC यूनिवर्स का नया ‘बैटमैन’ बनना चाहता है ये WWE दिग्गज, फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा!

WWE के कई सारे सुपरस्टार्स ने DC की फिल्मों में काम किया है। जॉन सीना और द रॉक के किरदार फैंस के बीच बेहद प्रसिद्ध रहे हैं। अब एक दिग्गज ने बैटमैन का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर कर दी है।

WWE, Randy Orton
WWE दिग्गज को मिलेगा मौका? (Image via WWE.com)

Randy Orton Wants Batman Role: DC यूनिवर्स से फैंस जरूर परिचित होंगे. यह फिल्मी जगत का बड़ा नाम है और इसने फैंस को बैटमैन, सुपरमैन, एक्वामैन समेत कई सारी ऐतिहासिक फिल्में दी हैं. बैटमैन का कैरेक्टर काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था और कई सारे बड़े नाम इस किरदार को निभा चुके हैं. अब WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने भी बैटमैन के रूप में फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर कर दी है.

बैटमैन बनना चाहते हैं रैंडी ऑर्टन

बैटमैन किरदार सबसे पहले 1943 में लाया गया था और समय के साथ अलग-अलग लोगों ने यह किरदार निभाया है. अभी बैटमैन के रूप में रॉबर्ट पैटिंसन नजर आ रहे हैं. हालांकि, रैंडी ऑर्टन उनकी जगह लेना चाहते हैं. कुछ समय पहले ही एक सोशल मीडिया अकाउंट ने पोस्ट डाला और फैंस से पूछा कि किसे DC यूनिवर्स में बैटमैन का किरदार निभाना चाहिए. रैंडी ऑर्टन की इस पोस्ट में नजर गई और उन्होंने ‘हैलो’ इमोजी पोस्ट करके यह बताने का प्रयास किया कि वो यह किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. रैंडी को पूरी दुनिया में फैंस जानते हैं. अगर उन्हें मौका मिल गया, तो यह प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.

---Advertisement---

DC यूनिवर्स में किन-किन WWE स्टार्स ने किया है काम?

DC यूनिवर्स की कई सारी लोकप्रिय फिल्म रही हैं और इसमें WWE रेसलर्स भी काम कर चुके हैं. जॉन सीना असल में DC यूनिवर्स में अभी पीसमेकर का किरदार निभा रहे हैं. द रॉक उर्फ ड्वेन जॉनसन ने 2022 में डीसी की ही फिल्म Black Adam में मुख्य किरदार निभाया था. इसके अलावा ऐज, ईव टोरेस, लेक्स लूगर और कोडी रोड्स ने भी छोटे-छोटे किरदार DC यूनिवर्स की फिल्मों और शोज में निभाए हैं.

---Advertisement---

रैंडी ऑर्टन भी कर चुके हैं फिल्मों में काम

रैंडी ऑर्टन को एक्टिंग का काफी अनुभव है. उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में काम किया हुआ है. वो 2011 में आई That’s What I Am मूवी में एल फ्रील नाम का किरदार करते हुए दिखाई दिए थे. इसके अलावा 2013 में उन्होंने 12 Rounds 2 नाम की फिल्म में निक मलॉय का रोल किया था. उन्होंने 2015 में The Condemned 2, 2016 में Countdown और 2019 में Changeland नामक फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें:- WWE में जल्द आएगा Brock Lesnar का तूफान, सुपलेक्स और F-5 से विरोधियों का करेंगे काम तमाम!

HISTORY

Written By

Ujjaval Palanpure


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE