Triple H की अब खैर नहीं! WWE मे बेटे की खराब बुकिंग पर भड़का पिता, कंपनी पर जड़े आरोप
WWE Money In The Bank 2025 में जे उसो को टैग टीम मैच में बुक किया गया है और इस बात से उनके पिता बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. जानिए उन्होंने क्या कहा.

WWE: WWE में जे उसो पिछले कुछ सालों से बढ़िया काम कर रहे हैं. उन्होंने खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है. रेसलमेनिया 41 में जे ने गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. उन्होंने 2025 का रॉयल रंबल मैच भी जीता. चैंपियन बनने के बाद से अभी तक उनकी बुकिंग ज्यादा खास नहीं रही है. इस बात से उनके पिता और दिग्गज रिकिशी भी गुस्से में आ गए हैं. उन्होंने कंपनी के ऊपर आरोप लगाते हुए भड़ास निकाली है.
WWE Money In The Bank 2025 में जॉन सीना और लोगन पॉल का मुकाबला कोडी रोड्स और जे उसो के साथ तय किया गया है. रिकिशी इस मुकाबले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. वैसे रिकिशी ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी कंपनी का यह कदम अच्छा नहीं लगा होगा. जे को कहीं ना कहीं अपना टाइटल शो में डिफेंड करना चाहिए था.
WWE दिग्गज रिकिशी ने क्या कहा?
रिकिशी ने कंपनी द्वारा Money In The Bank 2025 में जे को टैग टीम मैच में बुक करने की अलोचना की है. Off The Top पॉडकास्ट पर उन्होंने कहा, “ऐसा क्यों? जे उसो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं. अब वहां पर रियल में क्रिएटिव सर्विस को फायर करने की जरूरत है. मुझे बुक करें ताकि मैं अपने बेटे का मैच बुक कर सकूं. लोगन पॉल को जे उसो का सामना करने के लिए लाए वह ठीक था. लोगन में हीट है और यह ही उनकी स्पॉटलाइट होगी. तो आपने पॉल को हरा दिया और अब आप कहां जा रहे हैं, एक टैग टीम बाउट में?”.
Rikishi criticizes WWE booking World Heavyweight Champion Jey Uso in a tag team match at Money in the Bank:
“Why? I mean Jey is a world heavyweight champion by himself, okay…oh, they really need to fire creative service over there now. Just book me so I can book my son’s… pic.twitter.com/9ZEfgo1TJW---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) May 31, 2025
WWE Saturday Night’s Main Event में हुआ था बवाल
हाल ही में हुए Saturday Night’s Main Event में जे उसो ने लोगन पॉल के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ. जे मुकाबला जीतने वाले थे लेकिन जॉन सीना ने आकर रेफरी को बाहर खींच दिया. सीना ने जे के ऊपर अटैक किया. जे को बचाने के लिए कोडी रोड्स ने एंट्री की. कोडी की वजह से जे ने टाइटल रिटेन किया. इसके बाद कोडी ने ही मनी इन द बैंक में सीना और पॉल को टैग टीम मैच के लिए ललकारा था.
SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में कोडी रोड्स, जॉन सीना, जे उसो और लोगन पॉल का सैगमेंट हुआ. सभी ने अपनी बातें रखी. इनके बीच तगड़ा ब्रॉल भी हुआ. अंत में सीना और पॉल के ऊपर उसो भारी पड़े. इनकी राइवलरी अब शानदार हो गई है. मनी इन द बैंक में होने वाले मैच में बहुत मजा आएगा.
ये भी पढ़िए- WWE के पावर कपल का प्रेम चढ़ा परवान, Kiss करते हुए बटोरी सुर्खियां, जल्द मिल सकता है धोखा