---Advertisement---

 
WWE

54 साल की उम्र में पिता बनेगा John Cena का कट्टर दुश्मन, पोस्ट शेयर कर WWE फैंस को दी खुशखबरी

WWE हॉल ऑफर फेमर को लेकर इस बार एक बड़ी खबर सामने आई है. अगले साल उनके घर में नया मेहमान दस्तक देने वाला है. फैंस अलग-अलग अंदाज में उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं.

Rob Van Dam
Rob Van Dam

WWE: 54 साल के WWE दिग्गज रॉब बैन डैम इस बार एक्शन से नहीं बल्कि एक अलग कार्य से चर्चा में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी और साथी रेसलर केटो फोब्स के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा ऐलान किया है. वह अपनी जिंदगी के नए क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं. खबर जानने के बाद फैंस को भी खुशी होगी.

रॉब बैन डैम का रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम है. अभी भी वह WWE के साथ लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट में हैं. दिग्गज ने WWE के अलावा Extreme Championship Wrestling (ECW) और Total Nonstop Action Wrestling (TNA) में भी खूब नाम कमाया. पिछले कुछ सालों में उन्होंने तगड़े मैच लड़कर फैंस को खुश किया है. खैर अब हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक खुशखबरी के बारे में जानकारी देंगे.

---Advertisement---

WWE दिग्गज ने दी बड़ी जानकारी

2021 में रॉब वैन डैम ने केटो फोब्स के साथ शादी की थी. हॉल ऑफ फेमर अब पिता बनने जा रहे हैं. उनकी पत्नी फोब्स ने बताया है कि वह प्रेग्नेंट हैं. स्टार को एक फोटो में ओनसी पकड़े हुए देखा गया जिसमें लिखा था अगला WWE सुपरस्टार. उनके साथ में रॉब वैन डैम भी बैठे थे और वह सदमे से अपने चेहरे को पकड़े हुए हैं.

रॉब वैन डैम की शादी इससे पहले 1998 में सोनिया वैन डैम से हुई थी. दोनों की शादीशुदा जिंदगी दो दशक तक बहुत बढ़िया चली. लगा था कि आगे भी रॉब और सोनिया साथ रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 2018 में दोनों के बीच तलाक हो गया था. आपको बता दें इस लंबे विवाह में इनका कोई बच्चा नहीं था. बहुत लंबे समय बाद दिग्गज को बड़ी खुशखबरी मिली है.

WWE में रॉब वैन डैम का करियर कैसा रहा?

रॉब वैन डैम का WWE में आने से पहले ECW में बहुत बड़ा नाम था. उनके द्वारा किए गए कारनामों को आज भी याद किया जाता है. रॉब 2001 में WWE का हिस्सा बने थे. इसके बाद उनका सिंगल्स और टैग टीम रन जबरदस्त रहा. कुछ बड़ी चैंपियनशिप उन्होंने हासिल की. जॉन सीना जैसे दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही थी. रॉब वैन डैम को उनके हाई-फ्लाइंग मूव्स और करिश्मे के लिए याद किया जाता है.

2007 में रॉब WWE से चले गए थे. उन्होंने इसके बाद इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया. TNA में उन्होंने अपना जलवा बिखेरा और चैंपियनशिप हासिल की. 2013 के बाद उन्होंने फिर से WWE में काम किया. कंपनी ने उनके खास कार्यों को देखते हुए 2021 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया. खैर अब दिग्गज का एक नया सफर शुरू होने वाला है.

ये भी पढ़िए- 5 WWE दिग्गज जिन्होंने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते जीवनसाथी को धोखा देकर फैंस को हिला दिया

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.