---Advertisement---

 
WWE

पहलगाम हमले पर भारतीय WWE दिग्गज The Great Khali का खौला खून, बड़े कदम उठाने की मांग कर दी हिदायत

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर WWE दिग्गज द ग्रेट खली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

The Great Khali
The Great Khali

WWE: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला हुआ. दो दर्जन से अधिक लोगों की हत्या आतंकवादियों ने गोली मारकर कर दी. आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. इस घटना ने सभी को बुरी तरह झकझोर कर दिया है. हर कोई बदले की मांग कर रहा है.

भारतीय WWE दिग्गज और हॉल ऑफ फेमर द ग्रेट खली का दिल भी आहत हुआ है. उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए अपनी बात रखी है. आप सभी जानते हैं कि खली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. देश में होने वाली तमाम गतिविधियों पर वह हमेशा अपनी राय देते हैं.

---Advertisement---

द ग्रेट खली ने क्या कहा?

2006 से 2014 तक द ग्रेट खली ने WWE में एक्टिव रेसलर के रूप में काम किया था. WWE रिंग में उन्होंने भारत का झंडा ऊंचा किया. विंस मैकमैहन ने उनकी कद-काठी देखते हुए बहुत जल्द बड़ा पुश उन्हें दिया. वह वर्ल्ड चैंपियन भी बने. द अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे लैजेंड्स के साथ उनकी दुश्मनी रही. टेकर के खिलाफ हुए उनके मैचों को आज भी याद किया जाता है.

आतंकी हमले को लेकर खली ने भी बड़े कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे हिन्दुस्तान का खून खौल उठा है. हमें पाक कश्मीर को लेना चाहिए तब उनकी अक्ल ठिकाने आएगी. जब गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की ओर भागता है. ऐसा ही हाल आतंकवादियों का भी है. इनके ऊपर अब हमला किया जाना चाहिए”.

---Advertisement---

2021 में WWE ने द ग्रेट खली को दिया था सम्मान

द ग्रेट खली ने अपनी मेहनत के बलबूते पर WWE में खूब नाम कमाया. 2014 के बाद वह रिंग में ज्यादा नजर नहीं आए. WWE ने 2021 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल कर बहुत बड़ा सम्मान दिया था. खली सहित पूरा देश इसके बाद खुश हो गया था. दिग्गज के तो आंखों में आंसू आ गए थे. उनकी बहुत प्रशंसा हुई थी.

भारतीय फैंस एक अंतिम बार द ग्रेट खली को WWE रिंग में मैच लड़ते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि, अब ऐसा होना काफी मुश्किल है. कुछ महीने पहले जिंदर महल ने भी कहा था कि खली को एक बार फिर रिंग में उतरना चाहिए. WWE को उनकी वापसी के बारे में जरूर विचार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड 17वीं बार WWE चैंपियन बनने के बाद ‘प्लेन से कूदे John Cena,’ मशहूर भारतीय एक्ट्रेस के साथ वाली फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.