WWE में द फाइनल बॉस होंगे John Cena के अंतिम विरोधी, हॉल ऑफ फेमर ने की भविष्यवाणी
दिसंबर, 2025 में होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सवाल यह है कि उनका अंतिम विरोधी कौन है. सोशल मीडिया पर भी लगातार इसकी चर्चा चल रही है. कई नामों के सुझाव दिए जा रहे हैं. अब एक दिग्गज ने सीना के पुराने विरोधी और फेमस स्टार का नाम लेकर चौंकाया है.

John Cena: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अब यह चीज कंफर्म हो गई है कि 13 दिसंबर, 2025 को होने वाले Saturday Night’s Main Event में सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. फैंस यह जानना चाहते हैं कि उनका अंतिम विरोधी कौन होगा. कई नाम सामने आ रहे हैं और दिग्गजों के सुझाव भी मिल रहे हैं. अब एक WWE दिग्गज और हॉल हेमर ने द रॉक का नाम लिया है.
WWE हॉल ऑफ फेमर का बड़ा बयान
जॉन सीना अभी तक अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना कर चुके हैं, जिनमें रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर, आर-ट्रुथ और सीएम पंक शामिल हैं. द रॉक भी उनके फेवरेट विरोधियों में से एक रहे हैं. सीना भी उनके खिलाफ मैच की इच्छा जता चुके हैं. Elimination Chamber 2025 में रॉक के इशारे पर ही कोडी रोड्स के ऊपर सीना ने हील टर्न लिया था. तब से टीवी पर रॉक नज़र नहीं आए हैं.
ऑफ द टॉप पॉडकास्ट पर दिग्गज रिकिशी ने जॉन सीना के अंतिम विरोधी को लेकर चर्चा की. उन्होंने अपनी पसंद बताई. रिकिशी ने कहा,”मेरे लिए अब एक चीज जो लोगों ने शायद कभी नहीं देखी और देखना पसंद करेंगे. उन्होंने इसे पहले भी देखा है. मुझे लगता है कि इस समय द रॉक और जॉन सीना. दिन के अंत में लोग यही कहेंगे कि वह सीना का अंतिम मैच रॉक के साथ था. लोग रॉक को ही ज्यादा मानेंगे. अगर जॉन सीना का आखिरी मैच ऐज के साथ तो क्या इसका ज्यादा महत्व है?”.
ये भी पढ़ें:-WWE ने 2 खूंखार रेसलर्स के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का किया ऐलान, ऑस्ट्रेलिया में होगा जमकर बवाल
WWE Crown Jewel 2025 में होगा बड़ा मैच
Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. जॉन सीना भी वहां पर एक्शन में देखने को मिलेंगे. उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ बुक किया गया है. 2018 के बाद पहली बार दोनों दिग्गजों का सामना होने जा रहा है. दोनों के बीच अभी तक चार मुकाबले हुए हैं. 2-2 की बराबरी पर स्टाइल्स और सीना हैं. अब देखना होगा कि इस बार कौन बाजी मारेगा.
BREAKING: John Cena vs. AJ Styles is official for Crown Jewel. pic.twitter.com/a2oAgvmi93
— Wrestle Features (@WrestleFeatures) September 23, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE NXT के 3 फेमस स्टार्स जिन्हें Triple H बहुत जल्द मेन रोस्टर में लाकर बड़ा तोहफा दे सकते हैं