---Advertisement---

 
WWE

WWE से ब्रेक लेकर Triple H इस खास जगह मना रहे हैं पत्नी-बेटियों के साथ छुट्टियां, देखिए Photos

WWE से ब्रेक लेकर ट्रिपल एच कुछ दिनों के लिए ग्रीस में छुट्टी मनाने चले गए हैं. अपने परिवार और बेटियों के साथ उनकी खास तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.

ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन

Triple H: अगस्त के अंत में WWE Raw और SmackDown के एपिसोड का आयोजन यूरोप में होगा. यूरोपीय दौरे में इंग्लैंड, आयरलैंड और फ्रांस में WWE के शो देखने को मिलेंगे. Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट भी 31 अगस्त को फ्रांस से प्रसारित होगा. इससे पहले WWE से ट्रिपल एच ने ब्रेक ले लिया है. वह अपनी पत्नी स्टेफनी मैकमैहन और तीन बेटियों के साथ ग्रीस में घूम रहे हैं. सोशल मीडिया पर द गेम की अपने परिवार के साथ खास तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. यहां हम आपको दिग्गज और उनके परिवार की कुछ लाजवाब फोटोज दिखाएंगे.

यॉट से परिवार के साथ पानी में छलांग लगाते ट्रिपल एच
ट्रिपल एच की बेटियां पानी में छलांग लगाती हुईं
आराम फहराते हुए ट्रिपल एच और उनकी पत्नी स्टेफनी मैकमैहन
मल्टी कलर ट्रंक में ट्रिपल एच और रेड बिकनी पहने हुए स्टेफनी
द गेम का जबरदस्त लुक

ये भी पढ़ें: John Cena को उनके पुराने दुश्मन ने WWE में एक अंतिम मैच के लिए ललकारा, कंपनी से की बड़ी मांग

---Advertisement---

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.