ना Undertaker ना The Rock, ये है WWE इतिहास का सबसे महान रेसलर, Triple H ने किया खुलासा
WWE में हमेशा बेस्ट इन-रिंग परफॉर्मर को लेकर चर्चा चलती रहती है. ट्रिपल एच ने अब उनकी नजरों में टॉप स्टार के नाम का खुलासा किया है. उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त को टॉप पर रखा है.

Triple H: 2022 से WWE के क्रिएटिव हेड के रूप में ट्रिपल एच काम कर रहे हैं. इससे पहले बतौर रेसलर उनका 20 से अधिक सालों का करियर जबरदस्त रहा. कई दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही. स्टीव ऑस्टिन, द रॉक और द अंडरटेकर जैसे स्टार्स से उनकी टक्कर हुई. रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा चलती रहती है कि WWE का सबसे महान इन-रिंग परफॉर्मर कौन है. ट्रिपल एच ने इस पर अपनी राय दी है. उन्होंने अपने दोस्त और टैग टीम पार्टनर शॉन माइकल्स को टॉप पर रखा है. द गेम का कहना है कि माइकल्स ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं.
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने क्या कहा?
Nightcap पॉडकास्ट को हाल ही में ट्रिपल एच ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर बेस्ट इन-रिंग परफॉर्मर को लेकर चर्चा हुई. ट्रिपल एच ने बताया कि इस मामले में शॉन माइकल्स सबसे महान हैं. द गेम ने कहा,”शॉन माइकल्स उन सबसे अद्भुत एथलीट्स में से एक हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है. वह कमाल कर सकते हैं. आप जानते हैं, मेरे फेवरेट विरोधियों में से एक, मैं हमेशा कहता रहा हूं कि वह अब तक के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं. उनकी एथलेटिक क्षमता शानदार है. मेरे पास वह चीज नहीं थी. मुझे दूसरी तरीका सीखना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-WWE ने Royal Rumble 2026 की तारीख का किया ऐलान, पहली बार इस देश में रेसलर्स का लगेगा जमावड़ा
WWE में शॉन माइकल्स का करियर रहा शानदार
शॉन माइकल का रेसलिंग करियर लैजेंड्री रहा है. WWE के लिए माइकल्स हमेशा से वफादार रहे हैं. 1988 से 1998 तक पहले उन्होंने काम किया. इसके बाद 2002 से वह रेगुलर रहे. 2010 में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था. 2018 में माइकल्स एक अंतिम मैच के लिए आए. 2016 से उन्होंने WWE परफॉर्मेंस सेंटर में एक कोच के रूप में काम किया. 2018 से वह NXT की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. माइकल्स ने WWE में हमेशा बड़े मैचों में हिस्सा लिया. वह चार बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं. उन्होंने तीन बार WWF और एक बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है. उन्हें दो बार हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया है. इसके अलावा उन्होंने दो बार रॉयल रंबल मैच भी जीता है.
ये भी पढ़ें:-43 साल की पूर्व WWE चैंपियन हुई स्किन कैंसर का शिकार, सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर छलका दर्द