Triple H: WWE में ट्रिपल एच का एवोल्यूशन एक रहस्य है. इसके लिए कभी-कभी उनका मजाक भी बनाया गया. उन्होंने अपने करियर में कई किरदार निभाए और लगातार उनके नाम भी बदलाव किया गया. ट्रिपल एच के टेरा राइजिंग नाम से आप परिचित जरूर होंगे. उस समय उनके बाल बहुत लंबे थे. द गेम इस बार Tonight Show with Jimmy Fallon में गेस्ट बनकर आए. ट्रिपल एच ने जिन चीजों के बारे में वहां पर बात की, उनमें से एक टेरा राइजिंग से नाम बदलकर जीन-पॉल लेवेस्क रखने को लेकर भी था. उन्होंने अपने करियर का बढ़िया किस्सा सुनाया. शायद पहले इस बारे में कभी दिग्गज ने कोई बात नहीं की थी. ट्रिपल एच ने बताया कि उन्हें नाम बदलने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा क्योंकि उनका अंतिम नाम फ्रेंच लगता था.
ट्रिपल एच ने राज का किया खुलासा
ट्रिपल एच का एवोल्यूशन प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे मजेदार कहानियों में से एक मानी जाती है. उनके दो किरदार टेरा राइजिंग और जीन-पॉल लेवेस्क काफी प्रसिद्ध रहे. Tonight Show with Jimmy Fallon में द गेम ने अपने नाम में बदलाव को लेकर कहा,”मैंने अपना नाम बदलकर जीन-पॉल नहीं रखा. जिस कंपनी के लिए मैंने काम किया था उसने मेरा नाम बदल दिया. मेरा अंतिम नाम लेवेस्क है. दक्षिण अटलांटा में स्थित कंपनी ने सोचा कि लेवेस्क एक यूनिक नाम है. उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि हम आपका नाम टेरा राइजिंग से बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेरा राइजिंग नाम बुरा है. जीन-पॉल लेवेस्क के बारे में मैंने एक मोमेंट सोचा कि यह और भी बुरा हो सकता है.”
ट्रिपल एच WWE WrestleMania 41 की तैयारियों में लगे हुए हैं
ट्रिपल एच ने WWE की कमान 2022 में संभाली थी. तब से उनके काम ने सभी का दिल जीत लिया है. कंपनी खूब ऊंचाईयां छू रही है. पूरी दुनिया से WWE को फायदा मिल रहा है. बिजनेस को ग्लोबल स्तर पर ले जाने की पूरी कोशिश ट्रिपल एच कर रहे हैं. WWE में इस वक्त WrestleMania 41 की तैयारियां चल रही हैं, जो 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है. ट्रिपल एच ने कह दिया है कि इस बार का रेसलमेनिया भी हिट होने वाला है. दर्शकों को यह बात कहकर द गेम ने काफी उत्साहित कर दिया है. इवेंट में सबसे बड़ा मैच जॉन सीना का होगा. कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए वह लड़ेंगे.
.@TripleH opens up about his @WWE evolution 💪 #FallonTonight pic.twitter.com/ZnQsygMONk
---Advertisement---— The Tonight Show (@FallonTonight) April 9, 2025
ये भी पढ़िए- WWE में विलेन John Cena की वापसी की घोषणा, WrestleMania 41 से पहले मचाएंगे तबाही, मौजूदा चैंपियन का करेंगे हाल बेहाल!