Vince McMahon बर्थडे स्पेशल: 80 साल की उम्र में कितनी संपत्ति के मालिक हैं WWE के शहंशाह
WWE को बड़ी कंपनी बनाने के लिए विंस मैकमैहन ने बहुत मेहनत की. उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ा था. आज हम आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
Vince McMahon: WWE दिग्गज विंस मैकमैहन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. WWE की आज पूरी दुनिया दीवानी है. इसकी सफलता के पीछे विंस का बहुत बड़ा हाथ रहा. कई मुसीबतों का सामना करते हुए उन्होंने WWE को टॉप पर लाकर खड़ा किया. दुनिया के 150 से अधिक देशों में इसका प्रसारण होता है. मैकमैहन ने खुद बतौर रेसलर भी काम किया. विंस के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगे लेकिन उन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना जारी रखा.
विंस मैकमैहन का जन्म 24 अगस्त, 1945 को हुआ था. आज विंस 80 साल के हो गए हैं. कुछ साल पहले उन्होंने WWE से रिटायरमेंट ले लिया था. ट्रिपल एच अब कंपनी के क्रिएटिव हेड हैं. विंस अब अपनी लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं. WWE के असली मालिक हमेशा से विंस ही रहे हैं तो जाहिर सी बात है उनकी नेटवर्थ भी जबरदस्त रहेगी. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मैकमैहन का नाम आता है.
WWE दिग्गज विंस मैकमैहन की नेटवर्थ कितनी है?
विंस मैकमैहन की नेटवर्थ हमेशा फैंस के बीच चर्चा का विषय रही है. दरअसल WWE विंस के पिता विंसेंट जेम्स मैकमैहन द्वारा स्थापित एक कंपनी थी. विंस ने अपने पिता से कंपनी खरीदी और इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया. विंस ने इसके जरिए खूब पैसा भी कमाया. 2025 में उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 3.2 बिलियन डॉलर (करीब 2 खरब) है. रेसलिंग प्रमोटर, कमेंटेटर और फिल्म प्रोड्यूसर के जरिए उन्होंने इतनी कमाई की है. 2022 तक WWE के सीईओ के रूप में विंस ने काम किया. इसके बाद उनके ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे. इस वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. जनवरी, 2023 में उन्होंने दोबारा WWE में वापसी की. वह कार्यकारी अध्यक्ष बने लेकिन बाद में फिर उन्हें जाना पड़ा.
WWE से नाराज हुए थे विंस मैकमैहन
24 जुलाई, 2025 को WWE दिग्गज विंस मैकमैहन का निधन हो गया था. पूरी दुनिया इसके बाद शो में डूब गई थी. आप सभी जानते हैं कि विंस मैकमैहन और होगन का रिश्ता बहुत ही मजबूत था. होगन की मौत पर विंस भी निराश दिखे. होगन को Raw और SmackDown में 10 घंटियों की सलामी भी दी गई थी. वहां पर विंस को इनवाइट नहीं किया गया. इस बात पर विंस नाराज दिखे थे. TMZ की द रियल हल्क होगन डॉक्यूमेंट्री के लिए अपना इंटरव्यू देते हुए विंस ने अपनी नाराजगी दिखाई थी.
Vince McMahon was pissed he wasn’t invited to the Hulk Hogan tribute for the 10 bell salute.
— FADE (@FadeAwayMedia) August 13, 2025
(TMZ)
pic.twitter.com/gcQmKFfY4a
ये भी पढ़ें:-Cody Rhodes को WWE का टॉप स्टार बनाने में इस दिग्गज का बड़ा हाथ, चैंपियन ने खुद किया एक्नॉलेज