WWE दिग्गज Vince McMahon के नए लुक ने जीता दिल, काले और सफेद बालों में कुछ यूं आए नज़र
WWE में विंस मैकमैहन का बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने कंपनी को ऊपर ले जाने के लिए मुसीबतों का सामना किया था. हालांकि, अपने करियर में वह कई बार विवादों में भी रहे. 2022 में एक गंभीर आरोप लगने के कारण ही उन्हें WWE से जाना पड़ा था. खैर अब उनका नया लुक सामने आया है, जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे.

Vince McMahon: विंस मैकमैहन 80 साल के हो चुके हैं. 2022 में उन्होंने WWE का अध्यक्ष पद छोड़ दिया था. पिछले कुछ सालों में वह अहम मौकों पर ही दिखाई देते हैं. उनसे मिल पाना और उनकी तस्वीर बहुत कम सामने आती है. हालांकि, जब भी उनकी कोई फोटो आती है तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. मैकमैहन का नाम WWE में सुनहरे शब्दों में लिखा गया है. इसे रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी बनाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है.
WWE दिग्गज विंस मैकमैहन का नया लुक
कुछ समय पहले विंस मैकमैहन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और बहुत करीब से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया था. वह एक दुर्घटना में शामिल हुए थे. इसके तहत कोर्ट में इस बार पेशी की लिए विंस आए. TMZ ने खबर दी कि उनके खिलाफ आरोप हटा दिए जाएंगे क्योंकि वह एक खास प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए तैयार थे, जिसके लिए उन्हें कुछ शर्तें पूरी करनी थीं. कहा गया है कि उनका मामला बहुत जल्द खारिज कर दिया जाएगा.
विंस मैकमैहन की फैन-फॉलोइंग में आज भी कोई कमी नहीं हुई है.. कोर्टहाउस के बाहर फैंस ने उन्हें घेर लिया था. विंस ने फैंस को ऑटोग्राफ भी दिया. एक फैन ने उनके साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. विंस का लुक बहुत ही अलग इस बार देखने को मिला. उन्होंने बीच के बाल सफेद और साइड के काले रखे हुए हैं. इस तरह का लुक पहली बार मैकमैहन ने अपनाया है. उन्हें देखकर फैंस का रिएक्शन भी काफी अच्छा रहा.
Vince McMahon with a fan after his court appearance. pic.twitter.com/OL9JORmUNX
---Advertisement---— FADE (@FadeAwayMedia) October 17, 2025
eBay resellers are stalking the courthouse to get Vince McMahon to sign a bunch of stuff. pic.twitter.com/2BVdKnEhU1
— Pro Wrestling & MMA News (@PWMMANews) October 16, 2025
ये भी पढ़ें:-2025 में WWE से निकाली गई 3 खूबसूरत हसीनाएं जिन्हें Triple H ने कंपनी में वापस लाना चाहिए
WWE से नाराज हुए थे विंस मैकमैहन
कुछ महीने पहले दिग्गज हल्क होगन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. होगन का विंस मैकमैहन के साथ काफी अच्छा रिलेशन था. दोनों ने साथ में बहुत काम किया. होगन को Raw और SmackDown में 10 घंटियों की सलामी दी गई थी. हालांकि, वहां पर मैकमैहन को इनवाइट नहीं किया गया था. इसे लेकर अब विंस ने अपनी नाराजगी जताई थी. TMZ की द रियल हल्क होगन डॉक्यूमेंट्री के लिए विंस मैकमैहन ने इंटरव्यू देते हुए कहा था कि उन्हें नहीं बुलाया गया. वह इस बात से काफी दुखी नज़र आए थे.
Vince McMahon was pissed he wasn’t invited to the Hulk Hogan tribute for the 10 bell salute.
— FADE (@FadeAwayMedia) August 13, 2025
(TMZ)
pic.twitter.com/gcQmKFfY4a
ये भी पढ़ें:-3 दिग्गज जो WWE Survivor Series: WarGames 2025 से पहले वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं