WWE: WWE में मौजूदा समय में Backlash 2025 की तैयारियां चल रही हैं, जिसका आयोजन 10 मार्च को होने वाला है. कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है. जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाला अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच काफी खतरनाक होगा. इस पर सभी की नजरें बनी हुई हैं. 8 साल बाद दोनों एक-दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं.
खैर Backlash 2025 से पहले Raw का अंतिम एपिसोड काफी महत्वपूर्ण होगा. फैंस को कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं. WWE द्वारा वैसे भी कुछ नई कहानियों की शुरुआत कर दी गई है. कंपनी द्वारा रेड ब्रांड को स्पेशल बनाने के लिए बड़ी घोषणाएं कर दी हैं. अब एक्शन के साथ-साथ तगड़ा बवाल जरूर देखने को मिलेगा.
WWE का बड़ा ऐलान
WWE Raw में विमेंस डिवीजन का इस बार जलवा देखने को मिलने वाला है. WWE ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने शो को लेकर बड़े ऐलान किए. पीयर्स ने बताया कि बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया का आमना-सामना होगा. सैथ रॉलिंस की पत्नी लिंच का इस हफ्ते लायरा बुरा हाल कर सकती हैं. इन दोनों के बीच बैकलैश 2025 में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है. कुछ हफ्ते पहले बैकी ने लायरा के ऊपर हील टर्न लिया था.
Raw में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई भी एक्शन में नजर आएंगी. उनका मैच रॉक्सन परेज के साथ तय किया गया है. यह फर्स्ट टाइव एवर मैच होगा. पहली बार दोनों के बीच टक्कर होने वाली है. इस मैच में दखलअंदाजी की संभावना भी है. पिछले हफ्ते परेज का मुकाबला रिया रिप्ली के साथ हुआ था. मैच में जूलिया ने आकर रिप्ली का ध्यान भटका दिया था. मुकाबला DQ के जरिए खत्म हुआ.
#WWERaw GM @ScrapDaddyAP has OFFICIAL ANNOUNCEMENTS ahead of #RawOnNetflix tomorrow night live from OMAHA!
— WWE (@WWE) May 4, 2025
▶️ https://t.co/DxFacHtazz
🎟️ https://t.co/T2jA5AL2dH pic.twitter.com/NEnHdiyQI5
WWE Raw में और क्या-क्या होने वाला है?
WWE ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड को शानदार बनाने की ठान ली है. इस कारण से ही लगातार बड़े ऐलान किए गए हैं. कुछ चीजें तो पिछले हफ्ते ही तय कर दी गई थीं. शो में पॉल हेमन, ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस फिर से तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. पिछले हफ्ते ब्रेकर और रॉलिंस ने सैमी ज़ेन को अपना निशाना बनाया था. अब देखना होगा कि इस बार किसकी हालत खराब होगी.
Raw में रुसेव और ओटिस के बीच भी मैच होगा. WWE में वापसी के बाद रुसेव पहली बार इन-रिंग एक्शन में दिखेंगे. उन्हें बवाल मचाते हुए देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं. इसके अलावा जेड मैकडॉना और पेंटा के बीच टक्कर होगी. इस मैच में जजमेंट डे की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है.
What do @WWERollins, @bronbreakkerwwe & @HeymanHustle have planned for tomorrow night on #WWERaw?
— WWE (@WWE) May 5, 2025
📍 OMAHA
🎟️ https://t.co/T2jA5AL2dH pic.twitter.com/0DMKMLdj5n
ये भी पढ़िए- WWE के प्रिंस ने अपनी पत्नी से दोबारा रचाई शादी, कसमें दोहराते हुए फैंस को किया खुश, देखें खूबसूरत तस्वीरें