WWE Money In The Bank 2025 में होने वाले सभी संभावित बड़े मैचों की लिस्ट, जानिए Roman Reigns का किसके खिलाफ होगा मैच?
WWE Money In The Bank 2025 में तगड़े मुकाबले कंपनी द्वारा बुक किए जाएंगे. जॉन सीना और रोमन रेंस बड़े मैच में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ टाइटल में बदलाव भी देखने को मिल सकता है.
Money In The Bank Results: WWE Money In The Bank 2025 का आयोजन 7 जून को होगा. कंपनी इसकी तैयारियों में लग गई है. अब ज्यादा समय भी नहीं रह गया है. हमेशा की तरह इस बार भी फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. मेंस और विमेंस लैडर मैच पर सभी की नजरें टिकी होंगी. जो भी सुपरस्टार मुकाबले में जीत हासिल करेगा उसके पास चैंपियन बनने का मौका होगा.
Money In The Bank में जॉन सीना, रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गजों का जलवा देखने को मिलेगा. सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. पिछले महीने रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. आपको बता दें Money In The Bank का प्रसारण इंगलवुड, कैलिफोर्निया के इंट्यूट डोम से होगा.
OFFICIAL: Money in the Bank 2025 takes place live from the Intuit Dome in Los Angeles on Saturday June 7th 2025. pic.twitter.com/5wGezDUINQ
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 21, 2025
WWE Backlash 2025 में कौन-कौन से मुकाबले हो सकते हैं?
-टिफनी स्ट्रेटन vs नाया जैक्स (विमेंस चैंपियनशिप)
-जे उसो vs सैथ रॉलिंस (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)
-इयो स्काई vs जूलिया (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप)
-रोमन रेंस vs ब्रॉन ब्रेकर
-जॉन सीना vs सीएम पंक (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप)
-डॉमिनिक मिस्टीरियो vs एजे स्टाइल्स (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
-सोलो सिकोआ vs जेकब फाट (यूएस चैंपियनशिप)
-शार्लेट फ्लेयर vs रॉक्सन परेज vs जेड कार्गिल vs बेली vs रिया रिप्ली vs बैकी लिंच (विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच)
-पेंटा vs कार्मेलो हेज vs फिन बैलर vs रुसेव vs डेमियन प्रीस्ट vs सैमी ज़ेन (मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच)
Tweet- https://x.com/TheJohnTyler_/status/1914716525740573130
ये भी पढ़ें- ‘चेहरे पर लात मारना चाहता हूं’- WWE के मौजूदा चैंपियन ने CM Punk के खिलाफ उगला जहर, बेइज्जती करते हुए उड़ाई धज्जियां