WWE: WWE Money in the Bank 2025 के आयोजन में अब बहुत ही कम समय बचा हुआ है. फैंस को इस बार तगड़ा इवेंट देखने को मिलेगा. 7 जून को ताबड़तोड़ एक्शन के साथ WWE यूनिवर्स को बड़े सरप्राइज मिलना तय लग रहा है. कोडी रोड्स, जॉन सीना, जे उसो, लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स धमाले मचाने को तैयार हैं. ट्रिपल एच किसी को भी निराश नहीं करना चाहेंगे.
Money in the Bank के लिए कंपनी ने बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. मेंस और विमेंस लैडर पर सभी की नजरें रहेंगी. मुकाबले के विजेताओं को फ्यूचर में वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिलेगा. शो में कुछ रेसलर्स की वापसी भी हो सकती है, जिसमें सबसे बड़ा नाम रोमन रेंस का है. खैर हम आपको Money in the Bank के लाइव स्ट्रीमिंग और ऑफिशियल मैच कार्ड से जुड़ी जानकारी यहां पर देने वाले हैं.
WWE Money in the Bank को फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देखेंगे?
आपको बता दें Money in the Bank का यह 16वां संस्करण होगा, जिसका आयोजन कैलिफोर्निया के इंगलवुड में इंट्यूट डोम में होगा. इसमें Raw और SmackDown ब्रांड के स्टार्स हिस्सा लेंगे. यह अधिकांश इंटरनेशनल मार्केट में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाला पहला Money in the Bank होगा. फैंस भी इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
Money in the Bank का मजा लेने के लिए भारतीय दर्शक भी तैयार हैं. भारत में अब WWE के सभी शोज का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर होता है. बता दें Money in the Bank भारत में रविवार 8 जून, 2025 को देखा जा सकता है, जिसके लाइव एक्शन की शुरुआत सुबह 5:30 बजे से होगी.
Apna sapna Money In The Bank 💰🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) June 5, 2025
Watch WWE Money In The Bank live on 8 June Sunday, 4:30 AM IST pic.twitter.com/lnNQtRCXWs
WWE Money in the Bank 2025 का मैच कार्ड
WWE ने Money in the Bank के लिए चार मुकाबलों का ऐलान किया है. जॉन सीना और लोगन पॉल की टक्कर कोडी रोड्स और जे उसो के साथ होगी. इस मैच में बहुत मजा आने वाला है. लायरा वैल्किरिया अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड करेंगी. दोनों के बीच रीमैच होगा. बैकी अगर हार गईं तो जब तक लायरा चैंपियन बनी रहेंगी तब तक वह टाइटल के लिए दोबारा चुनौती नहीं दे पाएंगी.
This isn’t just a match. It's a legacy-defining moment! #MITB #WWE pic.twitter.com/sIHguY7A8p
— USA Network (@USANetwork) June 5, 2025
मेंस लैडर मैच में भी छह स्टार्स बवाल मचाएंगे. सोलो सिकोआ, सैथ रॉलिंस, एल ग्रांडे अमेरिकानो, एंड्राडे, एलए नाइट और पेंटा Money in the Bank ब्रीफेकस हासिल करने के लिए लड़ाई करेंगे. विमेंस लैडर मैच में ताबड़तोड़ एक्शन की उम्मीद जताई जा रही है. इस मुकाबले में रिया रिप्ली, एलेक्सा ब्लिस, रॉक्सन परेज, स्टेफनी वकेर, जूलिया और नेओमी हिस्सा लेंगी.
Witness how each competitor qualified for the Men's #MITB Ladder Match this Saturday!
— WWE (@WWE) June 5, 2025
▶️ https://t.co/tWDiF3co88 pic.twitter.com/I8pr6pi0ml
ये भी पढ़ें:- 5 स्टार्स जिन्होंने एक ही रात में WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर फैंस के होश उड़ा दिए