---Advertisement---

WWE

WWE Money in the Bank रिजल्ट्स, 7 June, 2025: John Cena चारों खाने चित, Jacob Fatu निकले धोखेबाज, Seth Rollins ने किया कमाल

WWE Money in the Bank 2025 में धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले. मेन इवेंट में दिग्गज ने वापसी कर सभी को चौंका दिया. आइए आपको सभी मैचों के विजेताओं की जानकारी देते हैं.

WWE
WWE

Money in the Bank: WWE Money in the Bank 2025 का सफल समापन हो गया है. शो में कुल पांच मुकाबले हुए, जिसमें मेंस और विमेंस लैडर मैच भी शामिल था. सभी मैच काफी शानदार हुए. शो में मौजूद सभी स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से दिल जीता. आर-ट्रुथ ने वापसी कर पूरे WWE यूनिवर्स को हैरान कर दिया. उनकी वजह से कोडी रोड्स और जे उसो को जीत मिली. ट्रुथ ने जॉन सीना को सबक सिखाया. नई ब्लडलाइन का भी अब अंत हो गया है. आइए Money in the Bank रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं.

विमेंस लैडर मैच

इस मुकाबले में एलेक्सा ब्लिस, जूलिया, नेओमी, रिया रिप्ली, रॉक्सन परेज और स्टेफनी वकेर ने हिस्सा लिया. मुकाबले को जीतने के लिए सभी विमेंस स्टार्स ने अपनी हदें पार कीं. रिप्ली ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर बता दिया कि उन्हें क्यों टॉप स्टार कहा जाता है. ब्लिस के पास लैडर मैच का बहुत अनुभव था और उन्होंने इसका इस्तेमाल भी किया. फैंस उन्हें चीयर कर रहे थे.

---Advertisement---

जूलिया ने लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस निकालने की कोशिश की लेकिन रिप्ली ने नीचे खींचकर जबरदस्त रिप्टाइड लगा दिया. लैडर में इसके बाद रिया और ब्लिस के बीच टक्कर देखने को मिली. दोनों ने एक-दूसरे को खूब पंच मारे. तब लगा था कि इन दोनों में से कोई एक विजेता बनेगा. हालांकि, नेओमी ने अचानक आकर मामला अपनी तरफ कर लिया. उन्होंने दोनों को लैडर से गिरा दिया. नेओमी ने फिर आराम से लैडर के ऊपर चढ़कर ब्रीफकेस निकाल लिया. इस तरह उन्होंने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया. उन्होंने अपने करियर में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है.

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच

WWE Money in the Bank में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ऑक्टागॉन जूनियर के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों ने क्लासिक मैच फैंस को दिया. मिस्टीरियो के सपोर्ट के लिए लिव मॉर्गन भी मौजूद थीं. ऑक्टागॉन ने मुकाबले में अपनी ताकत दिखाई और कुछ हाई-फ्लाईंग मूव्स लगाए. एक वक्त तो उन्होंने मिस्टीरियो के ऊपर पूरा दबदबा बना लिया था.

हमेशा की तरह इस मुकाबले में भी डॉमिनिक का साथ लिव मॉर्गन ने दिया. लिव ने मैच में दखलअंदाजी की, जिससे ऑक्टागॉन का ध्यान भटक गया. मिस्टीरियो को इसके बाद 619 लगाने का मौका मिल गया. डॉम ने अंत में ऑक्टागॉन को टॉप रोप से फ्रॉग स्प्लैश लगाया और पिन करते हुए शानदार अंदाज में टाइटल रिटेन किया.

WWE विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच

लायरा वैल्किरिया ने विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच रीमैच हुआ. मुकाबले में बैकी के ऊपर पूरी तरह से लायरा भारी पड़ीं. बैकी ने उन्हें कई बार मैन हैंडल स्लैम लगाया लेकिन उन्होंने काउंटर कर लिया. बैकी ने मुकाबला जीतने के लिए चीटिंग की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली.

लायरा के प्रदर्शन के लिए फैंस ने खूब तालियां बजाईं. मैच के अंत को देख कर जरूर सभी निराश हुए होंगे. दोनों ने एक-दूसरे को रोलअप का प्रयास किया, जिसमें बैकी लिंच को सफलता मिल गई. इस तरह उन्होंने टाइटल अपने नाम कर लिया. मैच के बाद बैकी ने लायरा का अपमान किया. लायरा ने गुस्से में आकर लिंच के ऊपर तगड़ा हमला कर उनकी जीत की खुशी गम में बदल दी.

मेंस लैडर मैच

इस मुकाबले में एंड्राडे, एल ग्रांडे अमेरिकानो, एलए नाइट, पेंटा, सैथ रॉलिंस और सोलो सिकोआ ने हिस्सा लिया. मैच में सभी स्टार्स ने अपनी ताकत दिखाई. हालांकि, उम्मीद के मुताबिक ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने आकर सभी की हालत खराब कर दी. इन दोनों से निपटने के लिए जेकब फाटू और जेसी माटेओ आए. फाटू ने अपने जलवा दिखाते हुए मामला पूरी तरह से सोलो सिकोआ की तरफ कर दिया. सिकोआ जब लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस निकालने गए तो फाटू ने उनका पांव पकड़ लिया. फाटू ने सिकोआ को धोखा देते हुए सुपरकिक और मूनसॉल्ट लगा दिया. साथ ही साथ उन्हें लैडर पर पटक दिया.

सैथ रॉलिंस ने मौके का फायदा उठाया लेकिन उनके रास्ते पर एलए नाइट आ गए थे. रॉलिंस ने उन्हें स्टॉम्प लगाकर बाहर कर दिया. इसके बाद रॉलिंस को कोई रोक नहीं पाया. उन्होंने लैडर पर चढ़कर आराम से ब्रीफकेस निकाला और मुकाबला जीत लिया. रॉलिंस ने अपने करियर में 11 साल बाद मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. जीत के बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ जश्न मनाया.

मेन इवेंट मैच

Money in the Bank के मेन इवेंट में जॉन सीना और लोगन पॉल का मुकाबला कोडी रोड्स और जे उसो के साथ हुआ. इस मैच का इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे थे. मुकाबले में तगड़ा एक्शन दिखा. कोडी ने सीना और जे ने लोगन को निशाना बनाया. हालांकि, एक बार फिर पॉल ने अपने जानलेवा मूव्स लगाकर सभी को हैरान कर दिया.

मैच का अंत गजब का रहा. लोगन ने जे को टॉप रोप से अनाउंस टेबल पर मूनसॉल्ट लगाया. दोनों रिंग के बाहर चारों खाने चित हो गए थे. इसके बाद रिंग में सीना ने कोडी के ऊपर टाइटल से हमला कर दिया. कोडी को सीना पिन करने वाले थे लेकिन एक ब्लैक हुड पहने हुए शख्स ने उनके ऊपर अटैक कर दिया. वह और कोई नहीं बल्कि आर-ट्रुथ थे. ट्रुथ ने सीना को टाइटल से मारकर नीचे गिरा दिया. कोडी ने इसका फायदा उठाया. उन्होंने सीना को क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़िए- WWE Money in the Bank में John Cena की करारी हार, Cody Rhodes बने जीत के सरताज, दिग्गज की हुई वापसी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts