WWE Saturday Night’s Main Event के लिए John Cena के मैच का ऐलान, स्टील केज मुकाबले में भी मचेगा घमासान
WWE Saturday Night's Main Event में तगड़ा एक्शन होगा. कंपनी द्वारा बड़े मैचों की घोषणा कर दी गई है. जानिए जॉन सीना की टक्कर किसके साथ होने वाली है.
WWE: 24 मई को WWE Saturday Night’s Main Event होने वाला है. फैंस को वहां पर तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. कुछ मैचों का ऐलान कर भी दिया गया है. जॉन सीना, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी. कंपनी ने शो को जबरदस्त बनाने की ठान ली है. काफी मजा दर्शकों को आने वाला है.
Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना भी एक्शन में नजर आएंगे. उनका मैच तय कर दिया गया है. 54 बार के चैंपियन और दिग्गज आर-ट्रुथ के साथ उनका मुकाबला होगा. SmackDown के एपिसोड के दौरान इनका मैच ऑफिशियल किया गया. मजेदार बात यह है कि ट्रुथ और सीना के बीच नॉन-टाइटल मैच होगा.
Its official 🚨
— FADE (@FadeAwayMedia) May 17, 2025
Cena Vs Truth in a non title match at Saturday Nights Main event #SmackDown pic.twitter.com/AuR7XnnxrR
WWE Backlash 2025 में हुआ था बवाल
Backlash में जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. मैच बहुत ही शानदार रहा था. वहां पर आर-ट्रुथ ने भी दखलअंदाजी की. उन्हें ऑर्टन ने आरकेओ लगा दिया था. उनकी वजह से ही सीना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे. शो के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में ट्रुथ को सीना ने टेबल पर पटक दिया था.
SmackDown के एपिसोड में वेड बैरेट ने आर-ट्रुथ का इंटरव्यू लिया. ट्रुथ ने बताया कि उन्होंने जनरल मैनेजर निक एल्डिस से बात की है और Saturday Night’s Main Event में ट्रुथ बनाम सीना मैच होगा. सीना को ट्रुथ अपना बचपन का हीरो मानते हैं. अब दोनों के बीच होने वाली टक्कर में मजा आएगा.
“If I have to beat him back to his senses, then I'll do it”
— WWE (@WWE) May 17, 2025
R-Truth believes @JohnCena is in need of an ATTITUDE ADJUSTMENT! Will he be able to deliver at #SNME? 👀
@RonKillings #SmackDown pic.twitter.com/lWxufIwVMm
WWE Saturday Night’s Main Event में होगा स्टील केज मैच
WWE में ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट की दुश्मनी भी अब काफी तगड़ी हो गई है. कंपनी ने दोनों के बीच Saturday Night’s Main Event में स्टील केज मैच का ऐलान कर दिया है. इस साल की शुरुआत से दोनों की दुश्मनी चल रही है. हाल ही में हुए बैकलैश 2025 में प्रीस्ट की वजह से ही मैकइंटायर मुकाबला नहीं जीत पाए.
स्टील केज मैच बहुत ही जबरदस्त होगा. दोनों स्टार्स एक तगड़ा मैच देने में पूरी तरह से सक्षम हैं. WWE शायद अब इस मैच के जरिए इनकी राइवलरी खत्म कराना चाहता है. यह कहीं ना कहीं कंपनी का अच्छा कदम भी है. रेसलमेनिया 41 में भी दोनों के बीच मैच हुआ था. वहां पर ड्रू ने जीत दर्ज की थी.
"Only one man is gonna walk out of that cage. The other is leaving on a stretcher!" @DMcIntyreWWE is ready to go to war with @ArcherOfInfamy at #SNME 😤#SmackDown pic.twitter.com/pv1jm3yUB6
— WWE (@WWE) May 17, 2025
ये भी पढ़ें- 3 बड़े मैच जिन्हें WWE Money in the Bank 2025 में बुक कर Triple H फैंस की वाहवाही लूट सकते हैं