---Advertisement---

 
WWE

WWE Backlash 2025 में John Cena करेंगे टाइटल डिफेंड, ऐतिहासिक मैच का ऑफिशियल ऐलान, 8 साल बाद होगी पुराने दुश्मन से टक्कर

WWE Backlash 2025 में दो दिग्गजों की बीच खतरनाक टक्कर होने वाली है, जिसमें कंपनी का सबसे बड़ा टाइटल दांव पर होगा.

WWE
WWE

WWE: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Backlash 2025 होने वाला है. सेंट लुइस में 10 मई को इसका आयोजन होगा. कंपनी इस इवेंट को सफल बनाने की तैयारी में लग गई है. WrestleMania 41 काफी सफल रहा. दो दिन के इस इवेंट में फैंस को बड़े मुकाबले देखने को मिले. कुछ स्टार्स को अच्छी सफलता मिली और वह चैंपियन बन गए हैं.

रेसलमेनिया के बाद Raw और SmackDown के पहले एपिसोड शानदार रहे. कुछ नई कहानियां सामने निकल कर आ गई हैं. साथ ही साथ कई स्टार्स को बड़ा पुश दिया गया है. खैर WWE ने Backlash 2025 के लिए एक धमाकेदार मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी उम्मीद सभी ने की थी.

---Advertisement---

Backlash 2025 में होगा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच

WrestleMania 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप प्राप्त की थी. अब वह इसे पुराने दुश्मन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. Backlash 2025 में दोनों के बीच मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है. Raw के शो में रैंडी ऑर्टन ने अचानक पीछे से आकर खतरनाक आरकेओ जॉन सीना को लगाया था.

SmackDown के शो में दोनों का आमना-सामना हुआ. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. रैंडी ने तो शो में ही सीना से टाइटल मैच लड़ने की बात कही. हालांकि, सीना ने कहा कि वह बैकलैश में मैच लड़ना चाहते हैं. जॉन ने कहा कि वह ऑर्टन को उनके होमटाउन में मात देंगे. सीना ने बेईमानी करने की कोशिश की लेकिन इस बार सामने ऑर्टन थे. वह एक बार फिर रैंडी के आरकेओ का शिकार हो गए.

---Advertisement---

रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना का इतिहास तगड़ा रहा है

जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी काफी पुरानी है. दोनों के बीच एक लैजेंड्री राइवलरी है. ऑर्टन और सीना ने अभी तक 21 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें दो Hell in a Cell मैच, एक TLC और एक आई क्विट और अन्य मैच शामिल हैं. आप समझ सकते हैं इनका इतिहास काफी जबरदस्त है. 2008 और 2009 में इनके बीच गजब की टक्कर हुई थी. अब वही चीज दोबारा देखने को मिलेगी.

21 मुकाबलों में सीना ने ऑर्टन के खिलाफ सिंगल्स मैचों में 13-7-1 का रिकॉर्ड बनाया है. पिछली बार इन दोनों दिग्गजों का मुकाबला 2017 में हुए SmackDown के एक एपिसोड में हुआ था, जहां सीना को जीत मिली थी. सीना अपने पिछले चार मैचों में रैंडी के खिलाफ अजेय रहे हैं. 8 साल बाद अब दोनों के बीच फिर से टक्कर देखने को मिलने वाली है. बैकलैश 2025 में जबरदस्त मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें- WWE SmackDown Results, 25 April, 2025: John Cena हुए चारों खाने चित, कंपनी को मिला नया चैंपियन, Jacob Fatu ने ढाया कहर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.