---Advertisement---

WWE

WWE में Dominik Mysterio प्यार में दूसरी महिला को देंगे धोखा! अब इस हॉट रेसलर पर फिसला दिल

WWE Raw में बैकस्टेज इस हफ्ते एक खास सैगमेंट हुआ, जहां पर डॉमिनिक मिस्टीरियो और रॉक्सन परेज की नजरें मिलीं. मिस्टीरियो के रिएक्शन को देखकर सभी हैरानी में पड़ गए थे.

WWE
WWE

WWE: WWE में पिछले कुछ सालों से डॉमिनिक मिस्टीरियो छाए हुए हैं. पहले उन्होंने अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ टैग टीम में काम किया. वहां से उनके नाम से सभी परिचित हुए. इसके बाद मिस्टीरियो ने जजमेंट डे ज्वाइन किया. वहां से उनकी किस्मत चमक गई. मौजूदा समय में सबसे बड़े हील के रूप में वह काम कर रहे हैं.

डर्टी डॉम ने पहले रिया रिप्ली के साथ ऑन-स्क्रीन आंख लड़ाई. पिछले साल समरस्लैम में रिप्ली को धोखा देकर लिव मॉर्गन के साथ डॉम चले गए. दोनों के बीच तगड़ा रोमांस दिखता है. मॉर्गन फिल्म की शूट के चलते कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर हैं. मिस्टीरियो की नजरें अब WWE की एक खूबसूरत हसीना पर पड़ती हुई दिख रही है.

---Advertisement---

WWE Raw में दिखा अनोखा नजारा

23 साल की रॉक्सन परेज अब जजमेंट डे की सदस्य बन गई हैं. Raw में हुए बैकस्टेज सैगमेंट में फिन बैलर ने यह बात टीम को बताई. राकेल रॉड्रिगेज इससे थोड़ा खुश नहीं दिखी. हालांकि, डॉमिनिक मिस्टीरियो के मन में थोड़ा लालच जाग गया है. मिस्टीरियो के लिए परेज उनका पसंदीदा चिकन नगेट्स लेकर आई थीं. डॉम और परेज की खास अंदाज में नजरें मिलती हुई दिखाई दीं.

परेज जब वहां से गईं तो डॉमिनिक की नजर उनके ऊपर ही थी. लगातार वह परेज की तरफ देखते रहे. अब यहां से कुछ चीजों के संकेत मिल रहे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि मॉर्गन की अनुपस्थिति में डॉम और परेज के बीच रोमांस की शुरुआत हो सकती है. इसका मतलब है कि बहुत जल्द मॉर्गन को बड़ा धोखा मिल सकता है. रेड ब्रांड में हुए सैगमेंट के बाद मिस्टीरियो ने एक इमोजी के जरिए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी.

WWE Raw में रॉक्सन परेज को मिली सफलता

रॉक्सन परेज अब ऑफिशियल तौर पर Raw रोस्टर में जुड़ चुकी हैं. एडम पीयर्स ने इस बात की जानकारी दी. उन्हें Raw में इस हफ्ते बड़ी सफलता भी मिली. शो में बैकी लिंच, नटालिया और रॉक्सन परेज के बीच मनी इन द बैंक क्वालिफायर मैच हुआ. बैकी मुकाबला जीतने वाली थीं लेकिन लायरा वैल्किरिया ने उनके ऊपर हमला कर दिया.

परेज ने इसका बढ़िया फायदा उठाया और नटालिया को पिन करते हुए जीत दर्ज की. अब वह 7 जून को होने वाले मनी इन द बैंक इवेंट में विमेंस लैडर मैच का हिस्सा बनेंगी. कहीं ना कहीं यह उनके करियर के लिए एक बढ़िया कदम है. आगे जाकर कंपनी द्वारा उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है.

ये भी पढ़िए- WWE द्वारा 24 मई को होने वाले Saturday Night’s Main Event के लिए बुक किए गए मैचों की पूरी जानकारी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

MS Dhoni
क्रिकेट

CSK vs RR मैच में नजर आया धोनी का जुड़वा 'भाई', जिसे देखकर फैंस रह गए भौचक्के, VIDEO वायरल

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान फैंस को एक गजब का नजारा देखने को मिला है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस को दो-दो धोनी को देखकर हैरान रह गए.

View All Shorts